लंदन में तिरंगे का अपमान करने को लेकर दल खालसा का प्रधान गुरचरण गिरफ्तार

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Aug, 2023 12:03 PM

dal khalsa chief gurcharan arrested for insulting tricolor in london

ब्रिटेन पर भारत के भारी दबाव के बाद लंदन पुलिस ने भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले मुख्य साजिशकर्त्ता दल खालसा के अध्यक्ष गुरचरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन पर भारत के भारी दबाव के बाद लंदन पुलिस ने भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले मुख्य साजिशकर्त्ता दल खालसा के अध्यक्ष गुरचरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गुरचरण सिंह को यू.के. पुलिस ने देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। मार्च की घटना के बाद देश-विदेश में कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।

 

इस अपमान के बदले में एन.आई.ए. ने भारत के अंदर छिपे दुश्मनों के अनगिनत ठिकानों को ढूंढकर आप्रेशन शुरू किया। लंदन दूतावास के बाहर लगे तिरंगे के अपमान की साजिश रचने वाले खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ अवतार खंडा उर्फ रणजोध सिंह की मौत हो गई। इस घटना में घायल हुए लगभग 45 लोगों की तस्वीरें एन.आई.ए. ने जारी कर आम जनता से मदद मांगी है। इनमें भारत से पढ़ने आए छात्रों के अलावा सिख्स फॉर जस्टिस, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रमुख नेता शामिल हैं। ब्रिटेन पुलिस की कार्रवाई के बाद 15 अगस्त को हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल खालिस्तान नेताओं से लोगों ने दूरी बना ली है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!