अमेरिकी कंपनी का खुलासाः AI बना साइबर हमलों का नया हथियार, चीन के बड़े हैकिंग नेटवर्क का पर्दाफाश!

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 04:56 PM

disrupting the first reported ai orchestrated cyber espionage campaign

अमेरिकी एआई कंपनी Anthropic ने चीन से जुड़े एक स्वचालित एआई-आधारित हैकिंग अभियान का खुलासा किया। यह हमला तकनीकी, वित्तीय, रसायन कंपनियों और सरकारी एजेंसियों से जुड़े लगभग 30 लोगों को निशाना बना रहा था। सितंबर में कंपनी ने इसे पकड़ा और रोक दिया। एआई...

Washington: अमेरिका में शोधकर्ताओं के एक दल ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से स्वचालित तरीके से बड़े पैमाने पर ‘हैकिंग' अभियान चलाए जाने के एक कथित प्रयास का खुलासा किया है। एआई कंपनी ‘एंथ्रोपिक' ने ऐसे ही एक ‘हैकिंग' अभियान को विफल करने का दावा किया जिसके तार उसके शोधकर्ताओं ने चीन सरकार से जोड़े हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, ‘हैकिंग' अभियानों को अंजाम देने के लिए एआई प्रणाली का इस्तेमाल किया गया, जिसे शोधकर्ताओं ने परेशान करने वाला घटनाक्रम बताया है, जो एआई से लैस हैकरों की पहुंच को काफी हद तक बढ़ा सकता है।

 

शोधकर्ताओं ने कहा कि साइबर हमलों को अंजाम देने के लिए एआई के इस्तेमाल के बारे में चिंताएं नयी नहीं हैं, लेकिन ताजा अभियान ने इस बात को लेकर फिक्र बढ़ा दी है कि एआई किस हद तक कुछ काम को स्वचालित रूप से करने में सक्षम है। शोधकर्ताओं ने कहा, “हालांकि, हमने अनुमान लगाया था कि ये क्षमताएं विकसित होती रहेंगी, लेकिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने कितनी तेजी से बड़े पैमाने पर ऐसा किया है।” उन्होंने बताया कि यह अभियान सीमित दायरे में चलाया गया और इसके तहत प्रौद्योगिकी कंपनियों, वित्तीय संस्थानों, रसायन फर्म और सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने वाले लगभग 30 लोगों को निशाना बनाया गया।

 

‘एंथ्रोपिक' के अनुसार, उसने सितंबर में इस अभियान के बारे में पता लगाया और इसे ठप करने के लिए उचित कदम उठाने के साथ ही प्रभावित पक्षों को सूचित किया। कंपनी ने कहा कि हैकर केवल “कुछ मामलों में अपने मकसद में कामयाब रहे।” उसने कहा कि घर से लेकर कार्यस्थल तक एआई प्रणालियों का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि विरोधी ताकतों के लिए काम करने वाले तत्व उक्त प्रौद्योगिकी का प्रयोग ‘हैकिंग' के हथियार के रूप में भी कर सकते हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!