सालेह की पाकिस्तान को फटकार: "मेरा परिवार भारत में रहता है, अगर हिम्मत है तो सबूत लाओ !"

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 06:39 PM

families living in india afghanistan leader amrullah saleh rebukes pakistan

पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि आसिफ दुर्रानी ने हाल ही में दावा किया था कि अमरुल्लाह सालेह का परिवार भारत में रह रहा है। यह बयान अफगानिस्तान के राजनीतिक वर्ग में कड़ी प्रतिक्रिया का कारण बना। सालेह लंबे समय से तालिबान और पाकिस्तान की नीतियों के सबसे...

Kabul: अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधि आसिफ दुर्रानी के इस दावे को सिरे से खारिज किया कि उनका परिवार भारत में रहता है। सालेह ने इसे “झूठ, हास्यास्पद और बेबुनियाद” करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान की समस्या उसकी अपनी नाकामी और कमजोर खुफिया व्यवस्था है।

 

सालेह की चुनौती  
सालेह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-“अगर पाकिस्तान सचमुच सतर्क होता, तो आज उसकी हालत ऐसी न होती। अगर आसिफ दुर्रानी यह साबित कर दें कि मेरा कोई भी रिश्तेदार, सहकर्मी या यहां तक कि दूर का पंजशिरी परिचित भी भारत में रह रहा है, तो मैं उन्हें इनाम दूंगा।”


ओसामा प्रकरण से जोड़ा तंज
सालेह ने तंज कसते हुए कहा-“मुझे नहीं पता कि अमेरिकियों ने ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में डॉ. अफरीदी को कितनी रकम दी थी, लेकिन इतना तय है कि दुर्रानी का बयान बिल्कुल निराधार है।” उन्होंने इस झूठे बयान को 1995 की एक घटना से जोड़ा जब अहमद शाह मसूद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा था-“आप ऐसे लोगों पर भरोसा करते हैं जिन्हें यह भी नहीं पता कि उनके कैमरे में फिल्म है या नहीं, तो उन्हें बगराम एयरबेस के अंदर क्या पता होगा।”


“भारत एक सम्मानित देश ”
सालेह ने स्पष्ट किया कि उनका भारत से सौहार्दपूर्ण राजनीतिक और व्यावसायिक संबंध है, लेकिन उनके परिवार का भारत में रहना “पूरी तरह झूठ” है। उन्होंने कहा-“पाकिस्तान अपनी हर असफलता का दोष दूसरों पर डाल देता है। झूठ फैलाना उसकी पुरानी आदत है।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!