मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को 15 साल की जेल, 1MDB घोटाले में लगा अरबों डॉलर का जुर्माना

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 10:08 PM

former malaysian prime minister najib razak has been sentenced to 15 years in pr

मलेशिया के प्रभावशाली पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को शुक्रवार को 1MDB घोटाले के सबसे बड़े मुकदमे में करारा झटका लगा। हाई कोर्ट ने उन्हें सत्ता के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी ठहराते हुए 15 साल अतिरिक्त जेल की सज़ा सुनाई और 2.8 बिलियन डॉलर...

नेशनल डेस्क: मलेशिया के प्रभावशाली पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को शुक्रवार को 1MDB घोटाले के सबसे बड़े मुकदमे में करारा झटका लगा। हाई कोर्ट ने उन्हें सत्ता के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी ठहराते हुए 15 साल अतिरिक्त जेल की सज़ा सुनाई और 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 11.39 बिलियन रिंगिट) का भारी जुर्माना लगाया। यह फैसला न सिर्फ कानूनी बल्कि राजनीतिक तौर पर भी दूरगामी असर डालने वाला माना जा रहा है। मलेशियाई और अमेरिकी जांच एजेंसियों के अनुसार, सरकारी फंड 1मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद (1MDB) से कम से कम 4.5 बिलियन डॉलर की हेराफेरी की गई थी, जिसे नजीब ने 2009 में प्रधानमंत्री बनने के बाद सह-स्थापित किया था।

अदालत के मुताबिक, इस घोटाले से कथित तौर पर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा रकम नजीब से जुड़े खातों में पहुंची। 72 वर्षीय नजीब पहले ही 2022 में एक अन्य 1MDB मामले में जेल भेजे जा चुके हैं और लगातार दावा करते रहे हैं कि उन्हें मलेशिया के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले में बलि का बकरा बनाया गया। हालांकि, करीब पांच घंटे तक चले फैसले में हाई कोर्ट के जज कॉलिन लॉरेंस सेक्वेराह ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि नजीब का यह कहना कि उन्हें बार-बार धोखा दिया गया, “कल्पना को शुद्ध कल्पना के दायरे में ले जाने जैसा” है।

PunjabKesari

अदालत ने नजीब को सत्ता के दुरुपयोग के सभी चार मामलों और मनी लॉन्ड्रिंग के सभी 21 आरोपों में दोषी ठहराया। मौजूदा सज़ा 2028 में पूरी होने के बाद, हर सत्ता-दुरुपयोग के मामले में 15 साल और हर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 5 साल की सज़ा साथ-साथ चलेगी। इसके अलावा कोर्ट ने 2.08 बिलियन रिंगिट की संपत्ति जब्त करने का आदेश भी दिया है, ऐसा न करने पर अतिरिक्त जेल की सज़ा भुगतनी होगी। नजीब के वकील मुहम्मद शफी अब्दुल्ला ने कहा है कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

यह फैसला प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन सकता है, जिसमें नजीब की पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन (UMNO) शामिल है। जेल में होने के बावजूद नजीब का पार्टी पर खासा प्रभाव माना जाता है। जज सेक्वेराह ने साफ कहा कि नजीब के खिलाफ ठोस, पक्के और अकाट्य सबूत हैं, जो दिखाते हैं कि उन्होंने 1MDB में अपनी शक्तिशाली स्थिति और व्यापक अधिकारों का दुरुपयोग किया।

इस मामले में भगोड़े फाइनेंसर जो लो की भूमिका भी अहम मानी जाती है, जिसने कथित तौर पर निकाले गए पैसों से सुपरयाट, प्राइवेट जेट, लग्जरी प्रॉपर्टी और हॉलीवुड फिल्म ‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ तक को फाइनेंस किया। नजीब ने दावा किया था कि उनके खातों में आई रकम सऊदी शाही परिवार से दान थी, लेकिन कोर्ट ने इस तर्क को अविश्वसनीय बताते हुए खारिज कर दिया। फैसले के बाद नजीब ने शांत रहने की अपील की और अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताया, जबकि यह मामला मलेशिया की राजनीति में नए तनाव और बहस को जन्म देता दिख रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!