भूकंप के तेज झटकों से फिर हिली तुर्की की धरती, 24 घंटे में चौथा झटका...रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 थी

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Feb, 2023 09:44 AM

fourth major earthquake in turkey in 24 hours

तुर्की में मंगलवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे, इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया।

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की में मंगलवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे, इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया। सोमवार को तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई है। तुर्की में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,921 हो गई है।

 

अनादोलू एजेंसी ने मंगलवार को आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप में कम से कम 15,834 लोग घायल हुए हैं।

 

तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहारनमारस प्रांत में स्थानीय समय दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप फिर आया था।

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!