IMF के पास ‘‘बंधक' है पाकिस्तान, इमरान खान है जिम्मेदार: मरियम नवाज

Edited By Tanuja,Updated: 14 Mar, 2023 04:33 PM

imf treating pakistan like a colony maryam nawaz

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (PML-N) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज ने कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के लिए एक ‘‘बंधक' है...

इस्लामाबादः  पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (PML-N) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज ने कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के लिए एक ‘‘बंधक'' है और उसके साथ वह एक 'उपनिवेश' की तरह व्यवहार कर रहा है। मरियम नवाज ने वैश्विक ऋणदाता के साथ पिछले समझौतों का उल्लंघन करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करते हुए यह बात कही। दरअसल, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट का सामना कर रही है।

 

देश वाशिंगटन स्थित आईएमएफ से 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की बेहद आवश्यक धनराशि का इंतजार कर रहा है। मरियम ने सोमवार को यहां लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में युवाओं और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ आईएमएफ हम पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान आईएमएफ का बंधक है और वह देश के साथ एक उपनिवेश की तरह व्यवहार कर रहा है।

 

हम इसके चंगुल से निकलने की कोशिश भी करें तो नहीं कर पाते हैं। '' पाकिस्तान के दैनिक समाचारपत्र डॉन की एक खबर के मुताबिक, मरियम ने पिछले आईएमएफ समझौते की धज्जियां उड़ाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की कड़ी आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि इमरान खान की गलतियों की वजह से देश एक अरब रुपये की भीख मांग रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!