ईरान ने UNSC में लगाई अमेरिका की शिकायत, कहा-युद्ध भड़काने वाले गुनहगार को मिले सख्त सजा

Edited By Tanuja,Updated: 22 Jun, 2025 12:38 PM

iran calls for emergency unsc meeting following us aggression

ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब यह विवाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) तक पहुँच गया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि आमिर सईद ईरानवी ने ...

International Desk: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब यह विवाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) तक पहुँच गया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि आमिर सईद ईरानवी ने शनिवार देर रात UNSC से आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया  । यह मांग अमेरिका द्वारा ईरान की परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में की गई है।


 ये भी पढ़ेंः- अमेरिका ने ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकाने पूरी तरह  किए ‘नष्ट''; नेतन्याहू ने किया स्वागत,  संयुक्त राष्ट्र बोला-"Very Bad" 

 

 राजदूत ईरानवी ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को भेजे गए एक विस्तृत पत्र में कहा है कि,  "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान अमेरिका के इन अकारण, पूर्वनियोजित और आक्रामक सैन्य हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है। ये हमले अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय स्थिरता के विरुद्ध हैं।" उन्होंने पत्र में जोर दिया कि अमेरिका को इन कार्यवाहियों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए  और सुरक्षा परिषद को चाहिए कि वह इस मामले में  ‘सभी आवश्यक कदम’ उठाए जिससे आगे इस तरह की कार्रवाइयों को रोका जा सके।

   
  ये भी पढ़ेंः- ट्रंप की ईरान को 14 दिन की मोहलत, ‘ट्रिक ऑर टैको’ प्लान के दिए संकेत! हिल जाएगी वैश्विक इकोनॉमी

ईरान ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका की यह सैन्य कार्रवाई इजराइल के उन हमलों के बाद की गई है, जिनमें 13 जून को ईरान के प्रमुख परमाणु केन्द्रों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था।ईरान  के अनुसार, “यह हमला उस एकतरफा सैन्य कार्रवाई की निरंतरता है जो पहले इजराइल द्वारा शुरू की गई थी। अब अमेरिका का हस्तक्षेप स्थिति को और खतरनाक बना रहा है।”इस घटनाक्रम के बाद मध्य पूर्व में तनाव और भी गहराता नजर आ रहा है। अमेरिका ने हाल ही में इजराइल के साथ मिलकर ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइटों  पर सफलतापूर्वक हमले किए थे। वाशिंगटन ने दावा किया है कि यह कार्रवाई ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए आवश्यक थी और यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का हिस्सा है।

 
सुरक्षा परिषद में अगर यह मामला उठता है तो अमेरिका को अन्य स्थायी सदस्यों जैसे रूस और चीन से तीखी प्रतिक्रिया मिल सकती है। विशेषकर चीन और रूस ईरान के साथ अपने रणनीतिक रिश्तों के कारण अमेरिका के हस्तक्षेप को पहले भी अनुचित बता चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की आधिकारिक तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार 48 घंटों के भीतर इस पर निर्णय लिया जा सकता है। इस बीच, ईरान और अमेरिका के बीच कूटनीतिक तनाव और सैन्य गतिविधियां दोनों ओर से तेज होती जा रही हैं।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!