Edited By Shubham Anand,Updated: 25 Jun, 2025 08:13 PM

ईरान ने पहली बार आधिकारिक तौर पर माना है कि अमेरिका के हाल ही में किए गए हवाई हमलों से उसके परमाणु ठिकानों को "गंभीर नुकसान" हुआ है।
International Desk : ईरान ने पहली बार आधिकारिक तौर पर माना है कि अमेरिका के हाल ही में किए गए हवाई हमलों से उसके परमाणु ठिकानों को "गंभीर नुकसान" हुआ है। इस बात की पुष्टि ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने अल जजीरा को दिए एक साक्षात्कार में की है।
नुकसान हुआ इसमें कोई शक नहीं
हालांकि बघाई ने हमलों की विस्तार से जानकारी देने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने माना कि रविवार को अमेरिकी B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स द्वारा किए गए हमले काफी गंभीर थे. उन्होंने कहा, "हमारे परमाणु साइटों को गहरा नुकसान पहुंचा है, इसमें कोई शक नहीं".
बंकर बस्टर बमों का किया गया इस्तेमाल
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका ने इन हमलों में विशेष प्रकार के 'बंकर बस्टर बम' का इस्तेमाल किया है, जिन्हें खासतौर पर जमीन के नीचे मजबूत और सुरक्षित ठिकानों को तबाह करने के लिए डिजाइन किया गया है।
अमेरिका-ईरान संबंध बेहद नाजुग स्थिति में
ये हमले उस वक्त हुए जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव पहले ही चरम सीमा पर था। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर विश्व स्तर पर चिंता बढ़ रही है और पश्चिमी देशों को डर है कि तेहरान छिपकर परमाणु हथियारों के विकास की ओर बढ़ रहा है।
इंटरनेट सेवा हुई सामान्य : संचार मंत्री का दावा
ईरान के संचार मंत्री सत्तार हाशेमी ने बताया है कि देश में इंटरनेट सेवा अब फिर से अपनी सामान्य स्थिति में आ गई है, यानी जो हालात पहले सरकारी प्रतिबंधों के लागू होने से पहले थे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा नहीं होगी। सरकार ने 17 जून को इंटरनेट धीमा करने का कारण बताया था कि यह "साइबर हमलों से निपटने की रणनीति" है, हालांकि कई इलाकों में लगभग पूरी तरह इंटरनेट बंद होने की स्थिति बनी रही।
ईरान के परमाणु ठिकानों की निगरानी चाहता है IAEA
अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि उनकी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता यह है कि IAEA के निरीक्षक फिर से ईरान के परमाणु स्थलों का दौरा करें। उनका उद्देश्य खासतौर पर यह जांचना है कि हाल ही में अमेरिका और इज़राइल के हमलों के बाद वहां कितना नुकसान हुआ है और ईरान के पास अब कितना संवर्धित यूरेनियम मौजूद है।