Israel-Iran War Update: इजराइल ने अब ईरान के सैन्य अड्डों पर मचाया कहर, हमलों में मौतों का आंकड़ा कर देगा हैरान

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 01:59 PM

israel strikes 6 iranian military airports destroys 15 aircraft

पश्चिम एशिया में तनाव और गहरा गया है। इजराइल ने सोमवार को दावा किया कि उसने ईरान के छह अहम सैन्य और नागरिक हवाई अड्डों पर एक साथ हमला किया, जिसमें ...

International Desk: पश्चिम एशिया में तनाव और गहरा गया है। इजराइल ने सोमवार को दावा किया कि उसने ईरान के छह अहम सैन्य और नागरिक हवाई अड्डों पर एक साथ हमला किया, जिसमें  15 से अधिक फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर तबाह कर दिए गए । इस हमले को “टारगेटेड एरियल ऑपरेशन” करार दिया गया है जो सोमवार तड़के 3:30 बजे शुरू किया गया। इस बीच ईरान ने भी एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने इजराइल के दो ड्रोन मार गिराए  जो उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन कर रहे थे। 

 

 इजराइली हमले की प्रमुख बातें
 इजराइली सेना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तर्ज पर स्पाइस 2000 बम, हारोप ड्रोन और डेलिला मिसाइलों  का उपयोग किया। हमले में 9 फाइटर जेट नष्ट,  6 अटैक हेलिकॉप्टर जलकर खाक और  कई रनवे और रडार सिस्टम भी ध्वस्त हो गए।

 

 हिट किए गए एयरपोर्ट्स 

  • तेहरान मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 
  •  इस्फहान मिलिट्री एयरबेस 
  •   शिराज हवाई अड्डा 
  •  करमानशाह एयरबेस 
  •  तबरेज मिलिट्री ज़ो 
  •  अराक एयर स्ट्रिप 

  

 ईरान की जवाबी कार्रवाई 
 ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि उन्होंने खुरासान और यज़्द प्रांत के बीच से उड़ रहे दो इजराइली ड्रोन को मार गिराया ।  ईरान ने सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट  घोषित कर दिया है। राजधानी तेहरान में  एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया गया  है।  ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि “यह हमला हमारे सैन्य संप्रभुता पर हमला है। इसका जवाब उचित समय और स्थान पर दिया जाएगा।   “ईरान के परमाणु खतरे को खत्म करने के लिए यह हमला जरूरी था। हम अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे।”

 

गुतारेस की दोनों पक्षों से अपील
 संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस  ने फिर से दोनों पक्षों से  संयम बरतने और कूटनीति की ओर लौटने की अपील की है। चीन, रूस और फ्रांस ने हमले पर चिंता जताई और स्थिति को नियंत्रण से बाहर ना जाने देने की चेतावनी दी है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध अब खुलकर हवाई हमलों और जवाबी कार्रवाई तक पहुंच चुका है। दोनों देशों के बीच सीधी सैन्य टकराव की आशंका बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी इस संकट को कूटनीति से सुलझाने की अपील कर रही है, लेकिन दोनों पक्षों के आक्रामक तेवर हालात को और गंभीर बना सकते हैं।


 
मौतों के आंकड़े पर सवाल
ईरान और इजराइल के बीच चल रहे टकराव के बीच एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन  ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने दावा किया है कि  इजराइल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 950 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,450 लोग घायल  हुए हैं। * संगठन के मुताबिक, मृतकों में  380 आम नागरिक और 253 सुरक्षा बल के जवान  शामिल हैं।  बाकी मृतकों में सैन्य कर्मचारी, तकनीकी स्टाफ और रेस्क्यू टीम के सदस्य भी हो सकते हैं, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि  ईरान सरकार इस आंकड़े को स्वीकार नहीं कर रही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि इजराइली हमलों में  400 नागरिक मारे गए और करीब 3,056 लोग घायल  हुए हैं। सरकार द्वारा जारी ये आंकड़े स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किए जा सके हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!