Edited By Pardeep,Updated: 30 May, 2025 06:28 AM

गाजा में इजरायली हवाई हमलों में हाल ही में हुई नागरिकों की मौतों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को झकझोर दिया है। हाल ही में, दीर अल-बलाह शहर में एक घर पर हुए हमले में 22 लोग मारे गए, जिनमें 9 महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
इंटरनेशनल डेस्कः गाजा में इजरायली हवाई हमलों में हाल ही में हुई नागरिकों की मौतों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को झकझोर दिया है। हाल ही में, दीर अल-बलाह शहर में एक घर पर हुए हमले में 22 लोग मारे गए, जिनमें 9 महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इससे पहले, गाजा शहर के दाराज इलाके में एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए। यह स्कूल बेघर लोगों का सहारा बना हुआ था।
इजरायल ने मई की शुरुआत से ही गाजा में अपने मिलिट्री ऑपरेशन तेज कर दिए हैं, जिसका उद्देश्य हमास की सैन्य और प्रशासनिक ताकत को खत्म करना और अक्टूबर 2023 में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाना है। हालांकि, इन हमलों में महिलाओं और बच्चों की मौतें हो रही हैं, जिससे मानवीय संकट गहरा गया है।
स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक, इन हमलों में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। हालांकि, इजराइली सेना की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इजराइली सेना ने गाजा के लगभग 77 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है, या तो जमीनी सेना की मौजूदगी से या लोगों को खाली कराने के आदेश और बमबारी के जरिए।
वहीं, दूसरी तरफ गाजा भुखमरी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, इंटरनेशनल दबाव और भुखमरी की चेतावनियों के बावजूद, इजराइल ने हाल ही में मानवीय सहायता पर लगी रोक में ढील दी थी। लेकिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ कहा है कि इजराइल पूरे गाजा पर नियंत्रण रखेगा।
गाजा में अब तक 53,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी तादाद में नागरिक शामिल हैं। 20 लाख की आबादी वाले गाजा के नागरिक अब विस्थापित हो चुके हैं। नेतन्याहू ने कहा है कि वह तब तक इस जंग को खत्म नहीं करेंगे, जब तक हमास अपने हथियार नहीं डाल देता है।