Edited By Mehak,Updated: 16 Jun, 2025 01:59 PM

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के एक बयान ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि ईरान के इस्लामी शासन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए सबसे बड़ा खतरा माना था, और उनकी हत्या की साजिश भी...
नेशनल डेस्क : इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के एक बयान ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि ईरान के इस्लामी शासन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए सबसे बड़ा खतरा माना था, और उनकी हत्या की साजिश भी रची थी। नेतन्याहू ने कहा कि, 'ईरान ट्रंप को मारना चाहता था, वह उसे अपना दुश्मन नंबर वन मानता है।'
यह दावा अमेरिका के समाचार चैनल फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में सामने आया है, जिसकी जानकारी ANI ने साझा की है।
डोनाल्ड ट्रंप को बताया ‘निर्णायक नेता’
बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक मजबूत और निर्णायक नेता बताया। उन्होंने कहा, 'ट्रंप ने कभी भी कमजोर सौदेबाजी नहीं की और न ही दूसरों की शर्तों पर चला। उन्होंने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को फाड़ दिया और साफ कह दिया कि ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती।' नेतन्याहू ने आगे कहा कि, 'ट्रंप ने जो ईरान के खिलाफ रुख अपनाया, उसी वजह से ईरान उसे सबसे बड़ा दुश्मन मानता है।'
इजरायल कर रहा है दुनिया की रक्षा: नेतन्याहू
इंटरव्यू में नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि इजरायल न सिर्फ अपनी सुरक्षा कर रहा है, बल्कि पूरी दुनिया को एक संभावित परमाणु खतरे से भी बचा रहा है। उन्होंने कहा, 'हमारे हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को काफी पीछे धकेल दिया है। ईरान ने बदले में इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागीं, लेकिन उनमें से ज्यादातर मिसाइलों को नाकाम कर दिया गया।'
जरूरत पड़ी तो हर कदम उठाएगा इजरायल
इजरायली प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा, 'ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरे को खत्म करने के लिए जो भी जरूरी होगा, इजरायल वह कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।'