जापान के प्रधानमंत्री यूक्रेन रवाना, राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे बातचीत

Edited By Tanuja,Updated: 21 Mar, 2023 11:50 AM

japanese pm fumio kishida to hold talks with zelenskyy in ukraine

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए रवाना हो रहे हैं। जापान के...

टोक्योः जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए रवाना हो रहे हैं। जापान के सरकारी टेलीविजन प्रसारक ‘एनएचके' द्वारा प्रसारित तस्वीरों में किशिदा एक ट्रेन में बैठकर कीव के लिए रवाना होते दिख रहे हैं। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद किशिदा की यूक्रेन की यह अचानक यात्रा हो रही है।

 

किशिदा मई में होने वाले सात देशों के समूह जी-7 के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वह जी-7 के एकमात्र नेता हैं जिन्होंने यूक्रेन की यात्रा नहीं की थी और ऐसा करने को लेकर अपने देश में उन पर दबाव था। मॉस्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद रूस पर प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन का समर्थन करने में जापान अन्य जी-7 देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। ऐसी संभावना है कि किशिदा, जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन के लिए निरंतर समर्थन की पेशकश करेंगे।  

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

2

India

296/10

Australia lead India by 235 runs with 8 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!