इस देश की पर्यटकों को चेतावनी: "हमारी  ऐतिहासिक सड़कों के पत्थर चुराकर मत ले जाइए!

Edited By Updated: 27 May, 2025 02:18 PM

leave all stones unturned please belgian city tells tourists

बेल्जियम का सुंदर और ऐतिहासिक शहर ब्रुग्स (Bruges)  इन दिनों एक अजीब सी परेशानी से जूझ रहा है। यूरोप के सबसे खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थलों में गिना जाने वाला यह शहर...

International Desk: बेल्जियम का सुंदर और ऐतिहासिक शहर ब्रुग्स (Bruges)  इन दिनों एक अजीब सी परेशानी से जूझ रहा है। यूरोप के सबसे खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थलों में गिना जाने वाला यह शहर अपनी  मध्ययुगीन इमारतों और खास पत्थर वाली सड़कों के लिए प्रसिद्ध है। इसी ऐतिहासिक सुंदरता के चलते ब्रुग्स का केंद्र यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी घोषित किया गया है। लेकिन अब वही खूबसूरती शहर के लिए मुसीबत बनती जा रही है।

 

दरअसल,   पर्यटक यहां की ऐतिहासिक सड़कों से चौकोर पत्थर उखाड़कर ‘स्मृति-चिह्न’ के रूप में अपने साथ ले जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार,  *हर महीने करीब 50 से 70 पत्थर  इस तरह गायब हो रहे हैं। ब्रुग्स प्रशासन के मुताबिक,  प्रत्येक वर्ग मीटर सड़क को फिर से बनाने में लगभग 225 डॉलर का खर्च आता है। हालांकि कुछ सैलानी सोचते हैं कि एक-दो ढीले पत्थर उठाने से क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन  यह काम न सिर्फ विरासत को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता जा रहा है।

 

इसी चिंता को लेकर स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने एक जागरूकता अभियान शुरू किया है  जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि कृपया हमारी सड़कों के पत्थर चुराकर मत ले जाइए।स्थानीय लोग डरे हुए हैं कि यदि यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो एक दिन उनकी ऐतिहासिक पहचान मिट जाएगी। इस वजह से यह मुहिम सिर्फ अपील नहीं,  अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने की जंग बन चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!