एलन मस्क की कंपनी X की CEO लिंडा याकारिनो ने दिया इस्तीफा, 2 साल बाद पद से हटने का फैसला

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 09:44 PM

linda yaccarino ceo of elon musk s company x resigns

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (जो पहले Twitter के नाम से जानी जाती थी) की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इंटरनेशनल डेस्कः एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (जो पहले Twitter के नाम से जानी जाती थी) की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को खुद X पर यह घोषणा की। लिंडा ने यह जिम्मेदारी साल 2023 में संभाली थी और करीब दो साल तक कंपनी को संभाला।

लिंडा याकारिनो कौन हैं?

लिंडा याकारिनो इससे पहले अमेरिका की बड़ी मीडिया कंपनी NBCUniversal में विज्ञापन विभाग की प्रमुख थीं। उन्होंने वहां कई वर्षों तक काम करके विज्ञापन कारोबार को डिजिटल युग के अनुसार ढाला। इसी अनुभव के चलते एलन मस्क ने उन्हें Twitter (अब X) की सीईओ बनाने का फैसला किया था।

लिंडा याकारिनो की बड़ी उपलब्धियां

विज्ञापनदाताओं की वापसी करवाई

जब एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा था, तब कई बड़े ब्रांड्स ने अपने विज्ञापन बंद कर दिए थे, क्योंकि उन्हें डर था कि उनका विज्ञापन आपत्तिजनक कंटेंट के पास दिख सकता है। लिंडा ने इस मोर्चे पर बड़ा काम किया और 96% पुराने विज्ञापनदाता वापस प्लेटफॉर्म पर लौट आए, जैसा कि उन्होंने जून 2025 में Financial Times को दिए इंटरव्यू में बताया।

X को “Everything App” बनाने की तैयारी

लिंडा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी जल्द ही एक ऐसा सिस्टम लाने वाली है जिससे यूज़र्स X प्लेटफॉर्म पर ही निवेश (Investment) और ट्रेडिंग (Trading) कर सकेंगे। इसके साथ ही एक नया X डेबिट या क्रेडिट कार्ड शुरू करने की योजना भी है, जो 2025 के अंत तक आ सकता है।

एलन मस्क की योजना: WeChat जैसा सुपर ऐप

एलन मस्क का सपना है कि X सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न रहकर एक “Super App” बने – जैसे चीन में WeChat है। इस ऐप में सामाजिक नेटवर्किंग, वीडियो, चैटबॉट्स, पेमेंट, शॉपिंग और बिजनेस टूल्स – सब एक जगह उपलब्ध होंगे।

लिंडा ने दिसंबर 2024 में X पर एक पोस्ट में लिखा था:“2025 में X आपको उन तरीकों से जोड़ेगा जो पहले कभी संभव नहीं थे – X TV, X Money, Grok और भी बहुत कुछ।”

क्या है Grok और xAI?

एलन मस्क की एक और कंपनी है xAI, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करती है।

  • Grok नाम का AI चैटबॉट इसी कंपनी ने बनाया है, जिसे अब X में इंटीग्रेट किया जा चुका है।

  • Grok-4 नाम का नया वर्जन हाल ही में लॉन्च हुआ है, जो OpenAI के GPT-4 की तरह एडवांस है।

इस्तीफे की टाइमिंग और मस्क की प्रतिक्रिया

  • याकारिनो का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब X और xAI मिलकर एक नई डिजिटल दुनिया तैयार कर रहे हैं।

  • एलन मस्क ने उनके इस्तीफे पर बहुत संक्षेप में प्रतिक्रिया दी: “Thank you for your contributions.” (आपके योगदान के लिए धन्यवाद।)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!