अमेरिका में बड़ा विमान हादसा: रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन, सभी यात्री जिंदा जले

Edited By Pardeep,Updated: 23 May, 2025 06:14 AM

major plane accident in america plane crashes in residential area

अमेरिका में एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। कैलिफोर्निया सैन डिएगो के पास गुरुवार (22 मई 2025) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे करीब 15 घरों और कई वाहनों में आग लग गई। यह हादसा अमेरिकी सेना के सबसे बड़े आवासीय...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। कैलिफोर्निया सैन डिएगो के पास गुरुवार (22 मई 2025) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे करीब 15 घरों और कई वाहनों में आग लग गई। यह हादसा अमेरिकी सेना के सबसे बड़े आवासीय इलाके में हुआ है। 
PunjabKesari
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सुबह लगभग 3:45 बजे एक Cessna Citation II (Cessna 550) विमान, जो न्यू जर्सी के टेटरबोरो एयरपोर्ट से उड़ान भरकर कंसास के विचिता में एक स्टॉप के बाद सैन डिएगो की ओर बढ़ रहा था, अचानक रिहायशी इलाके में गिर गया। घटना के समय इलाके में घना कोहरा था, जिससे दृश्यता कम थी। विमान ने कम से कम 15 घरों को क्षतिग्रस्त किया और कई वाहनों में आग लग गई। हादसे में विमान में सवार सभी लोग मारे गए। बताया जा रहा है इस विमान में 8 से 10 लोग सवार हो सकते हैं.बताया जा रहा है इस विमान में 8 से 10 लोग सवार हो सकते हैं। 
PunjabKesari
राहत और बचाव कार्य
घटना के बाद, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित इलाकों को खाली कराया और 100 से अधिक निवासियों को पास के स्कूलों में शरण दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने जेट फ्यूल के फैलाव के कारण आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की। स्थानीय अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और इलाके को सुरक्षित किया। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!