Colombia: विमान हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में जिंदा मिले 4 मासूम भाई-बहन, खुद को ऐसे रखा जिंदा

Edited By Updated: 10 Jun, 2023 10:41 AM

missing kids found alive 40 days after colombia plane crash

'जाकों राखे साईंया मार सके न कोये' यह कहावत कोलंबिया विमान हादसे में उस समय सच साबित हुई जब 40 दिनों के बाद 4 मासूम बच्चे घने जंगल में जीवित पाए गए। दरअसल, राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घोषणा की कि 1 मई को कोलंबिया के अमेज़ॅन जंगल में एक विमान...

इंटरनेशनल डेस्क: कोलंबिया में 40 दिन पहले एक विमान हादसे के बाद लापता हुए चार बच्चे अमेजन के जंगलों में सुरक्षित मिले हैं। राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्यूबा से बगोटा लौटने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब पेट्रो ने कहा कि लापता बच्चों की खोज के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बचावकर्ता 40 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को ढूंढने में कामयाब रहे और अब ये बच्चे चिकित्सकीय निगरानी में हैं। पेट्रो विद्रोही गुट नेशनल लिबरेशन आर्मी के प्रतिनिधियों के साथ संघर्ष-विराम समझौते पर दस्तखत करने के लिए क्यूबा गए थे।

10063-d1f8a703c6a34d3990e9a282e2c5de23--1--061c2f86a01f48c9a3228cee9a40e92b.jpg

उन्होंने कहा कि इन बच्चों का “इतनी विषम परिस्थितियों में भी 40 दिनों तक जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है” और इनकी कहानी “इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी।” ये चारों बच्चे सेसना के उस एकल इंजन वाले विमान में सवार छह यात्रियों में शामिल थे, जो एक मई को इंजन में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे के बाद विमान का राडार से संपर्क टूट गया था और सरकार ने यात्रियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाश अभियान के दौरान बचावकर्ताओं को विमान में सवार पायलट और दो अन्य वयस्कों के शव जंगल में मिले थे।

10063-92342764c5de48a3b553555a766b182f--0--85785d30eb014fdf83790a66b05e2bc2.jpg

बता दें कि ये मासूम आपस में भाई-बहन हैं। इन बहादुर बच्चों ने खुद के लिए झाड़ियों का छोटा सा घर भी बना लिया था, जहां वे चारो एक ही साथ पाए गए और तो और खुद को जीवित रखने के लिए इन मासूम बच्चों ने  40 दिनों तक  घने जंगल में  फल तोड़कर खा रहे थे। सर्च डॉग्स ने भी उसी फल से बच्चों का पता लगाया। 40 दिनों में बच्चे बेहद कमजोर हो गए थे हालांकि सभी बच्चे साथ में ही थे। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!