बेंगलुरु जा रहा नेपाल एयरलाइंस का विमान काठमांडू लौटा, पक्षी के टकराने का अंदेशा

Edited By Pardeep,Updated: 27 May, 2023 10:22 PM

nepal airlines flight going to bangalore returned to kathmandu fear of bird hit

बेंगलुरु जा रहे नेपाल एयरलाइंस के एक विमान से शनिवार को कथित तौर पर एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद विमान को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर लौटना पड़ा। टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के अनुसार, विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे...

काठमांडूः बेंगलुरु जा रहे नेपाल एयरलाइंस के एक विमान से शनिवार को कथित तौर पर एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद विमान को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर लौटना पड़ा। टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के अनुसार, विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया और तकनीशियन विमान की जांच कर रहे हैं। 

समाचार पोर्टल ‘नेपाल न्यूज' ने बताया कि विमान ने अपराह्न 1:45 बजे टीआईए से उड़ान भरी, उसे 25 मिनट बाद उसी हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। ‘हिमालयन टाइम्स' समाचारपत्र ने टीआईए के सूत्रों के हवाले से बताया कि बेंगलुरु जाने वाली उड़ान आरए-225 के यात्रियों ने तेज आवाज सुनने की सूचना दी। 

सितौला ने कहा, ‘‘उड़ान भरने के दौरान पक्षी के टकराने का संदेह होने पर विमान को काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया।'' सितौला ने कहा, ‘‘टीआईए इंजीनियर अब विमान की जांच कर रहे हैं।'' ‘नेपाल न्यूज' ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई है। ए320 में अधिकतम 180 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!