पाक FM बिलावल ने किया कबूल- UN में कश्मीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने में विफल रहा पाकिस्तान

Edited By Tanuja,Updated: 11 Mar, 2023 01:58 PM

pak fm bilawal admits islamabad unable to get kashmir attention at un

वैश्विक मंचों पर कश्मीर का रोना रोने वाला पाकिस्तान अब इस मुद्दे को लेकर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने में असफल रहा है। इस बात को अब...

इस्लामाबादः वैश्विक मंचों पर कश्मीर का रोना रोने वाला पाकिस्तान अब इस मुद्दे को लेकर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने में असफल रहा है। इस बात को अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने स्वीकार किया है। उन्होंने कबूल किया कि इस्लामाबाद कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के केंद्र में लाने में असमर्थ रहा है और भारत की कूटनीति उसके प्रयासों को विफल करने में सक्षम है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर सुरक्षा परिषद की बहस में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए करारा जवाब दिया था। बिलावल भुट्टो  ने  शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) में कश्मीर को एजेंडे के केंद्र में लाने के लिए हमें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।भुट्टो ने कहा कि नई दिल्ली ने कश्मीर को बंद कर एक अलग तरह के आभासी माहौल को आगे बढ़ाया है।

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में लगभग अकेला खड़ा रहा है और हमने महिलाओं की स्थिति के बारे में हो या रूस के आक्रमण के बारे में हर बार कश्मीर का मुद्दा उठाया है। भुट्टो के मुताबिक पाकिस्तान के अलावा, पिछले साल की उच्च स्तरीय महासभा की बैठक में कश्मीर का उल्लेख करने वाले 193 सदस्यीय देशों में तुर्की एकमात्र अन्य देश था, लेकिन वहां भी राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भारत की कोई भी आलोचना के बिना कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कश्मीर का मुद्दा 75 सालों बाद भी बना हुआ है। इस दौरान उन्होंने स्थायी समाधान की उम्मीद जताई।

 

 गौरतलब फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले किए गए थे। इस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध गंभीर रूप से तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू और कश्मीर की विशेष शक्तियां वापस लेने और तत्कालीन राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद संबंध और बिगड़ गए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!