पाकिस्तान में किडनियां चुरा कर ट्रांसप्लांट करने वाला गैंग गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Edited By Updated: 02 Oct, 2023 03:25 PM

pakistan gang involved in illegal kidney transplantation arrested

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को कहा कि लाहौर पुलिस ने अवैध किडनी प्रत्यारोपण में शामिल गिरोह को गिरफ्तार किया...

इस्लामाबाद: पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को कहा कि लाहौर पुलिस ने अवैध किडनी प्रत्यारोपण में शामिल गिरोह को गिरफ्तार किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कार्यवाहक सीएम ने बताया कि डॉक्टर फवाद मुख्तार और उनके गैंग के सभी लोगों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5 लाख पाकिस्तानी रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा पंजाब के सीएम ने दावा किया कि डॉ. फवाद मुख्तार ने गैरकानूनी तरीके से चोरी, धोखाधड़ी और पैसे हड़पकर 328 लोगों की किडनी निकाली और ट्रांसप्लांट किया।

 

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने कहा कि ऑपरेशन करने वाले डॉ. फवाद गिरोह का सहायक मूल रूप से एक मोटर मैकेनिक था और वही मोटर मैकेनिक लोगों को एनेस्थीसिया देने का काम करता था। उन्होंने आगे कहा कि गिरोह लाहौर और तक्षशिला में अधिक सक्रिय था और ऑपरेशन थिएटरों के बजाय घरों में किडनी प्रत्यारोपण करता था। उन्होंने कहा, " ये गैंग पाकिस्तानी मरीजों से 3 मिलियन पीकेआर जबकि विदेश से आने वाले मरीजों से 10 मिलियन पीकेआर की उगाही करता था।"  मोहसिन नकवी ने बताया कि आरोपी ने 328 ऑपरेशन करने की बात कबूल की है और यह संख्या इससे अधिक भी हो सकती है।“

 

जिन्ना अस्पताल में एक मरीज से पैसे ऐंठ लिए गए और बाद में धोखाधड़ी करके उसकी स्वस्थ किडनी निकाल ली गई। एआरवाई न्यूज ने नकवी के हवाले से कहा-जब वह मरीज दूसरे डॉक्टर के पास गया तो उसे पता चला कि उसकी एक किडनी गायब है। सीएम ने कहा कि आरोपी डॉ. फवाद मुख्तार को पांच बार गिरफ्तार किया गया था और हर बार रिहा होने के बाद वही कुख्यात अपराध करता था। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य सचिव और उनकी टीम काम कर रही है और अभियोजन पक्ष को एक मजबूत चालान पेश करने का निर्देश दिया गया है। डॉक्टर फवाद की रिहाई के लिए साजिश रचने वाली पुलिस टीम को निलंबित कर दिया गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!