अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीति बुरी तरह नाकाम, विशेष राजनयिक ने दिया इस्तीफा

Edited By Tanuja,Updated: 02 Mar, 2023 11:18 AM

pakistan s special envoy to afghanistan resigns

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीति बुरी तरह से नाकाम हो चुकी है।  इस कारण पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान के लिए अपने विशेष...

इस्लामाबादः अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीति बुरी तरह से नाकाम हो चुकी है।  इस कारण पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि अनुभवी राजनयिक मोहम्मद सादिक का इस्तीफा ले लिया है। अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने बुधवार को  ट्वीट किया, ‘‘अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि के रूप में तीन वर्ष तक सेवा देने के बाद मैंने सरकार से अनुरोध किया कि मेरे लिए आगे बढ़ने और मेरी निजी प्राथमिकताओं - परिवार, किताबें और खेती/पर्यावरण पर ध्यान देने का वक्त आ गया है।''

 

सादिक ने कहा कि वह विशेष दूत के रूप में उनके लिए पूरे दिल से समर्थन के लिए प्रधानमंत्री और अन्य सभी हितधारकों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने कई सहयोगियों की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंधों को कारगर बनाने के लिए लंबे समय तक काम किया। उन्होंने यह इस्तीफा ऐसे वक्त दिया है जब एक सप्ताह पहले वह रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के तौर पर काबुल गए थे।  

 

 

मीडियो रिपोर्ट के अनुसार पूर्व राजदूत ने  इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इस्तीफा पीएम शहबाज ने स्वीकार कर लिया है। बाद में कैबिनेट विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के तौर पर सादिक का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। सादिक को जून 2020 में महत्वपूर्ण अफगान पद पर नियुक्त किया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!