Edited By Tanuja,Updated: 01 Jun, 2025 12:34 PM

पोलैंड में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया। यह चुनाव देश के राजनीतिक भविष्य और यूरोपीय संघ के साथ उसके संबंधों की दिशा तय कर सकता है...
International Desk: पोलैंड में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया। यह चुनाव देश के राजनीतिक भविष्य और यूरोपीय संघ के साथ उसके संबंधों की दिशा तय कर सकता है। इस चुनावी मुकाबले में उदारवादी यूरोपीय संघ समर्थक एवं वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की का मुकाबला दक्षिणपंथी ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी' द्वारा समर्थित रूढ़िवादी इतिहासकार करोल नवरोकी से है।
चुनाव परिणाम यह निर्धारित करेंगे कि पोलैंड राष्ट्रवादी मार्ग पर चलेगा या उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था की ओर बढ़ेगा। देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा का दूसरा और अंतिम कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो रात नौ बजे समाप्त होगा। अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित किए जाने की संभावना है। इस निर्णायक चरण से पहले 18 मई को हुए पहले दौर के मुकाबले में ट्रजास्कोव्स्की ने करीब 31 प्रतिशत और नवरोकी ने लगभग 30 प्रतिशत वोट हासिल किए थे तथा इस दौर में 11 अन्य उम्मीदवार बाहर हो गए थे।