SCO समिट की तैयारियां तेज, चीन के तियानजिन में जुटेंगे एशिया के ताकतवर नेता

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 05:36 AM

preparations for sco summit intensify

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को पुष्टि की कि चीन 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 को तियानजिन में होने वाले 25वें SCO (शंघाई सहयोग संगठन) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

इंटरनेशनल डेस्कः चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को पुष्टि की कि चीन 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 को तियानजिन में होने वाले 25वें SCO (शंघाई सहयोग संगठन) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह इस साल ‘SCO का चीन वर्ष’ है, जिसके तहत चीन अब तक 100 से अधिक कार्यक्रम चला चुका है।

सम्मेलन की मुख्य रूपरेखा:

सम्मेलन की प्रमुख थीम और एजेंडा:

  • सुरक्षा चुनौतियाँ: आतंकवाद, अलगाववाद, चरमपंथ से लड़ाई, और साइबर सुरक्षा।

  • आर्थिक विकास, व्यापार, कनेक्टिविटी, और SCO देशों में आपसी निवेश को बढ़ावा।

  • SCO की ग्लोबल भूमिका—निषेधात्मक नीतियों का विरोध, मल्टीलेटरलिज़्म (बहुपक्षवाद) का समर्थन, और Belt & Road Initiative जैसी पहलों में तालमेल।

  • द्विपक्षीय बातचीत: ईरान जैसे देशों को चीनी और रूसी समेत अन्य सहयोगियों से समझौते करने का अवसर भी मिलेगा।

भारत की भागीदारी:

  • पहला पॉलिटिकल/फारमिन्स मिनिस्ट्री बैठक तियानजिन में आयोजित हो चुका है, जिसमें एस. जयशंकर, लावरोव, इसहाक डार, अब्बास अराघची आदि उपस्थित थे।

  • हालांकि इस बार प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में न जा सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के पीएम से संभावित आमने-सामने मुलाकात से बचने का फैसला हो सकता है; इसके स्थान पर जयशंकर प्रतिनिधित्व करेंगे।

  • विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा: "आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ के खिलाफ कार्रवाई अब केवल शब्दों में नहीं, बल्कि ठोस कदमों में होनी चाहिए"।

शिखर सम्मेलन का महत्व संक्षेप में

  • यह SCO संगठन का 25वां शिखर सम्मेलन है, और यह चीन का पांचवां आयोजन भी है ।

  • तकनीकी मंच उपलब्ध कराए जाएंगे—जैसे Belt & Road, Haihe नदी के आसपास, Tianjin Port, स्पेस टेक्नोलॉजी आदि—जो देश को वैश्विक कनेक्टिविटी केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे।

  • सम्मेलन वैश्विक सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी, और क्षेत्रीय कूटनीति के नए अध्याय खोल सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!