क्रोएशिया के पीएम प्लेंकोविच से मिले प्रधानमंत्री मोदी, दिया बड़ा संदेश

Edited By Pardeep,Updated: 19 Jun, 2025 03:17 AM

prime minister modi met croatia s pm plenkovic gave a big message

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां अपने क्रोएशियाई समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ सार्थक बातचीत की और दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, फार्मा, नवीकरणीय ऊर्जा और आईटी के क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति जताई। बाद में मोदी ने...

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां अपने क्रोएशियाई समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ सार्थक बातचीत की और दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, फार्मा, नवीकरणीय ऊर्जा और आईटी के क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति जताई। बाद में मोदी ने राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविच से मुलाकात की। उन्होंने क्रोएशियाई प्रधानमंत्री के साथ शहर के चौक की सैर भी की। वह क्रोएशिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 

मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा ‘‘ज़ाग्रेब में अपने मित्र प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ सार्थक बातचीत की। हमारी बातचीत में कई क्षेत्रों को शामिल किया गया, जिसका उद्देश्य भारत-क्रोएशिया के संबंधों को और भी मजबूत बनाना है। हम रक्षा और सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। सेमीकंडक्टर, जहाज निर्माण, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में तालमेल भी बहुत फायदेमंद होगा।'' 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘भारत-क्रोएशिया संबंधों में एक नया अध्याय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ सार्थक चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और डिजिटल प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा, समुद्री बुनियादी ढांचे, पर्यटन और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जतायी। प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकवाद से लड़ने में भारत को दिए गए द्दढ़ समर्थन के लिए क्रोएशिया को धन्यवाद दिया।दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ के रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने का भी आह्वान किया।'' 

इससे पहले ऐतिहासिक बंस्की ड्वोरी महल में पहुंचने पर मोदी का प्लेंकोविच ने औपचारिक स्वागत किया। क्रोएशियाई प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। मोदी ने  प्लेंकोविच को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर भारत आने का निमंत्रण दिया। 

क्रोएशिया के राष्ट्रपति के साथ बैठक पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा ‘‘भारत-क्रोएशिया, एक नई साझेदारी की नींव रखना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविच के साथ उपयोगी बातचीत की।दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग के माध्यम से भारत-क्रोएशिया संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों एवं वैश्विक शांति के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!