Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Feb, 2023 09:53 AM

वाशिंगटन, एक फरवरी (भाषा) द्विपक्षीय अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए भारत और अमेरिका के शीर्ष अंतरिक्ष अधिकारियों ने यहां मुलाकात की।
वाशिंगटन, एक फरवरी (भाषा) द्विपक्षीय अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए भारत और अमेरिका के शीर्ष अंतरिक्ष अधिकारियों ने यहां मुलाकात की।
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने एक ट्वीट में कहा, “भारत और अमेरिका द्विपक्षीय अंतरिक्ष साझेदारी को उच्च कक्षाओं (ऑर्बिट) में ले जाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं!”
उनकी टिप्पणी मंगलवार को विदेश विभाग के ‘फोगी बॉटम’ मुख्यालय में नासा के प्रशासक बिल नेल्सन और इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ के साथ ‘भारत-अमेरिका सिविल स्पेस ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप’ (सीएसजेडब्ल्यूजी) को संबोधित करने के बाद आई है।
सीएसजेडब्ल्यूजी की आठवीं बैठक 30-31 जनवरी के बीच हुई।
विदेश विभाग ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि सीएसजेडब्ल्यूजी चर्चाओं में पृथ्वी और अंतरिक्ष विज्ञान के साथ-साथ मानव अंतरिक्ष अन्वेषण, वैश्विक नौवहन उपग्रह प्रणाली, अंतरिक्ष उड़ान सुरक्षा और अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता और वाणिज्यिक अंतरिक्ष के लिए नीतियां शामिल हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।