ट्रंप की मीडिया पर नई पाबंदियों से बवाल: भड़के पत्रकारों का पेंटागन में हंगामा, सभी ने लौटाए एक्सेस बैज

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 11:43 AM

reporters leave pentagon en masse after refusing to sign on to new rules

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा पत्रकारों पर नई रिपोर्टिंग पाबंदियां लगाने के बाद, दर्जनों पत्रकारों ने पेंटागन से विरोधस्वरूप अपने एक्सेस बैज लौटा दिए। प्रमुख मीडिया संगठनों ने इसे प्रेस स्वतंत्रता पर हमला बताया। राष्ट्रपति ट्रंप ने इन...

New York: अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा पत्रकारों पर लगाए गए नए प्रतिबंधों को अस्वीकार करते हुए कई पत्रकारों ने बुधवार को अपने ‘एक्सेस बैज' (पेंटागन में प्रवेश का आधिकारिक कार्ड) लौटा दिए और पेंटागन (अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय) से बाहर निकल गए। समाचार संगठनों ने रक्षा मंत्री द्वारा लागू किए नए नियमों को लगभग सर्वसम्मति से खारिज किया है। इन नियमों के तहत हेगसेथ द्वारा स्वीकृत न की गई किसी भी जानकारी की रिपोर्टिंग पर पत्रकारों को पेंटागन से निष्कासित किया जा सकता है चाहे वह जानकारी गोपनीय हो या नहीं, । शाम चार बजे की समय सीमा से पहले पत्रकारों ने सामूहिक रूप से पेंटागन खाली कर दिया। करीब 40-50 पत्रकारों ने एक साथ बैज सौंपे और अपने सामान लेकर बाहर निकल गए।

 

‘द अटलांटिक' की रिपोर्टर नैन्सी यूसुफ ने कहा, ‘‘यह दुखद है, लेकिन मुझे गर्व है कि प्रेस समुदाय एकजुट रहा।'' अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नए नियमों का व्यवहारिक असर क्या होगा। हालांकि, समाचार संगठनों ने यह वादा किया है कि वे सेना की मजबूत और व्यापक कवरेज किसी भी स्थिति में जारी रखेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहते हुए इन नियमों का समर्थन किया है कि ‘‘प्रेस बहुत विघटनकारी और बेईमान है।'' ‘फॉक्स न्यूज' चैनल के पूर्व प्रस्तोता हेगसेथ ने संवाददाता सम्मेलन लगभग बंद कर दिए हैं, पत्रकारों को ‘एस्कॉर्ट' (सुरक्षा अधिकारी) के बिना पेंटागन के कई हिस्सों में प्रवेश करने से रोक दिया है और मीडिया में सूचनाएं लीक होने के मामलों की जांच शुरू की है। ‘

 

फॉक्स न्यूज' के विश्लेषक और सेवानिवृत्त जनरल जैक कीन ने कहा, ‘‘वे पत्रकारों को पहले से तैयार जानकारी ही देना चाहते हैं और यह पत्रकारिता नहीं है।'' कई पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे पेंटागन छोड़ रहे हैं, लेकिन रिपोर्टिंग जारी रखेंगे। ‘पेंटागन प्रेस एसोसिएशन' और लगभग सभी प्रमुख मीडिया संगठनों ‘एसोसिएटेड प्रेस', ‘न्यूयॉर्क टाइम्स', ‘फॉक्स' और ‘न्यूजमैक्स' ने इन नियमों को ठुकराया है। इस एसोसिएशन में 101 सदस्य हैं जो 56 समाचार संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। केवल ‘वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क' ने संभवत: ट्रंप प्रशासन से निकटता बनाने की उम्मीद में इन पर हस्ताक्षर किए हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!