Edited By Tanuja,Updated: 07 Jun, 2025 06:57 PM

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) ने 2025 में एक और खतरनाक मोड़ ले लिया है। बीते शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा समन्वित हमला किया...
International Desk: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) ने 2025 में एक और खतरनाक मोड़ ले लिया है। बीते शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा समन्वित हमला किया, जिसमें 400 से अधिक आत्मघाती ड्रोन (Shahed drones) और 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इस्तेमाल की गईं। इस हमले ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों खारकीव, कीव, लविवि, टेरनोपिल, पोल्टावा, चेर्निहिव, वोलिन, सुमी, खमेलनित्सकी और चर्कासी को हिला कर रख दिया।
खारकीव शहर पर रूस ने ड्रोन, मिसाइल और घातक 'ग्लाइड बम' से हमला किया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई व 21 से अधिक घायल हो गए। हमले में 18 अपार्टमेंट और 13 निजी घर क्षतिग्रस्त । यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने X (पूर्व Twitter) पर लिखा कि "रूस अब भी नागरिकों को निशाना बना रहा है। यह सिर्फ यूक्रेन का युद्ध नहीं है, यह मानवता की लड़ाई है। अगर दुनिया चुप है तो यह भी एक तरह की मिलीभगत है। अब समर्थन से नहीं, निर्णायक कार्रवाई से युद्ध रुकेगा।"जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी वायुसेना ने कई मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया, लेकिन तीन इमरजेंसी कर्मियों की जान चली गई और 49 लोग घायल हो गए। बचाव और राहत कार्य अब भी जारी है। यूक्रेन का कहना है कि वह अब अकेला लड़ते-लड़ते थक चुका है ।
उसने अमेरिका, नाटो, यूरोपीय संघ और अन्य मित्र देशों से यह मांग की है कि रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं। अधिक हथियार और सैन्य संसाधन दिए जाएं। रूस को राजनयिक दबाव डालकर वार्ता की मेज़ पर लाया जाए। हालांकि अमेरिका ने कई बार सुरक्षा सहायता पैकेज दिया। यूरोपीय देशों ने आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराया। नाटो सीमाओं पर निगरानी और समर्थन बढ़ाया गया लेकिन जेलेंस्की मानते हैं कि यह सब नाकाफी है। हजारों नागरिक मारे गए, लाखों बेघर हुए और यूक्रेन की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कठोर और स्पष्ट रुख नहीं अपनाया, तो यूक्रेन में तबाही और गहराती जाएगी। जेलेंस्की की भावनात्मक अपील इस युद्ध को वैश्विक नैतिक चुनौती बना रही है।