खतरे की घंटी! चीन में मिले नए वायरसों से WHO के उड़े होश, इंसानों को छूने भर से मच सकती तबाही

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 02:33 PM

scientists find new brain inflaming bat viruses in china

चीन के युन्नान प्रांत में की गई एक विस्तृत स्टडी में वैज्ञानिकों ने  10 प्रजातियों के 142 चमगादड़ों की किडनी के नमूनों में  22 वायरस की पहचान की जिनमें से  20 वायरस अब तक अज्ञात ...

Bejing: चीन के युन्नान प्रांत में की गई एक विस्तृत स्टडी में वैज्ञानिकों ने  10 प्रजातियों के 142 चमगादड़ों की किडनी के नमूनों में  22 वायरस की पहचान की जिनमें से  20 वायरस अब तक अज्ञात थे । इसमें से दो वायरस Yunnan Bat Henipavirus 1 और 2 निपाह और हेंड्रा जैसे    बेहद खतरनाक दिखते हैं। दोनों वायरस दिमाग में सूजन और सांस की गंभीर बीमारियों के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं।
 

स्टडी केंद्र के खुलासे
स्टडी केंद्र  युन्नान इंस्टीट्यूट ऑफ एंडेमिक डिजीज कंट्रोल के अनुसार यह स्टडी 2017 से 2021 के बीच युन्नान के ग्रामीण क्षेत्रों में की गई, जहां चमगादड़ों के किडनी सैंपल्स  की बारीकी से जांच की गई। वैज्ञानिकों ने पाया कि यह वायरस किडनी में मौजूद हैं  और यहीं से खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि किडनी ही पेशाब  बनाती है। क्या चमगादड़ का पेशाब बन सकता  संक्रमण का ज़रिया? इसका जवाब में वैज्ञानिकों का कहना है कि   वायरस  चमगादड़ों के पेशाब के जरिए बाहर आ सकते हैं और अगर ये पेशाब फल या पानी को दूषित कर दें तो इंसानों या जानवरों में भी फैल सकते हैं। ये चमगादड़ ज्यादातर  फलों के बागों के पास रहते हैं, यानी मानव संपर्क की आशंका अधिक है। स्टडी में दो और नई चीज़ें सामने आईं हैं जिसमें एक नया  प्रोटोजोआ परजीवी (Clossiella yunnanensis) और  एक अज्ञात बैक्टीरिया (Flavobacterium yunnanensis) है और  ये दोनों भी स्वास्थ्य के लिए संभावित खतरा हो सकते हैं।
 

क्या महामारी का खतरा है? 

  • फिलहाल  किसी भी महामारी के फैलने का सीधा सबूत नहीं मिला है।
  • लेकिन वायरोलॉजिस्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि यह स्टडी एक "सतर्कता का गंभीर संकेत" है।
  • विशेषज्ञों ने पहली बार माना है कि  पेशाब से भी वायरस फैल सकते हैं जो एक नया जोखिम है।

 
वैज्ञानिकों की सलाह
 कोविड-19 के बाद पूरी दुनिया इस तरह के वायरस को लेकर संवेदनशील हो गई है। यह स्टडी एक चेतावनी है कि  प्राकृतिक दुनिया में आज भी कई अनदेखे वायरस छिपे हैं इसलिए इनसे बचने के लिए निम्न उपाय किए जा सकते हैं।   चमगादड़ों के अंगों (विशेषकर किडनी) की गहन निगरानी

  •  स्थानीय स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना ।
  •  फल खाने से पहले धोना, ढकना और पानी उबालना ।
  •  जंगली जानवरों पर निगरानी बढ़ाना ।  


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!