रूस-यूक्रेन और ईरान-इज़राइल जंग के साए में आसमान सुनसान! देखें Global Air Traffic की डराने वाली तस्वीरें

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Jun, 2025 11:21 AM

sky map changed due to russia ukraine and iran israel war see photos

एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ ईरान और इजरायल का युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी जंग के साए में आसमान पूरी तरह से सुनसान देखे गए। पूरी दुनिया में मची इस हलचल के बीच ग्लोबल एयर ट्रैफिक भी इस बढ़ते तनाव की भयावह...

इंटरनेशनल डेस्क। एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ ईरान और इजरायल का युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी जंग के साए में आसमान पूरी तरह से सुनसान देखे गए। पूरी दुनिया में मची इस हलचल के बीच ग्लोबल एयर ट्रैफिक भी इस बढ़ते तनाव की भयावह वास्तविकता को दर्शा रहा है और डरावनी तस्वीरें भी वायरल की हैं। Flightradar24 द्वारा हाल ही में साझा किए गए हवाई यातायात के नवीनतम स्नैपशॉट में तीन ऐसे खाली क्षेत्र दिखाई दिए हैं जहाँ हवाई यातायात लगभग न के बराबर है। ये तीनों पैच ईरान, यूक्रेन और तिब्बत के ऊपर देखे गए हैं।

 

आसमान में दिखी युद्ध की तस्वीर

रिपोर्ट में बताया, यह वैश्विक हवाई यातायात अभी कैसा दिख रहा है। तीन स्पष्ट अंतराल हवाई यातायात को सीमित कर रहे हैं। यह स्थिति रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण पैदा हुई है।

पिछले सप्ताह 13 जून को जब इजरायल ने ईरान पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी जिसमें परमाणु सुविधाएं, मिसाइल अवसंरचना और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया गया तो ईरानी हवाई क्षेत्र में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। Flightradar24 के एक टाइम-लैप्स वीडियो में इजरायली हवाई हमले का तत्काल प्रभाव साफ तौर पर दिखाया गया था जब ईरानी हवाई क्षेत्र में नागरिक हवाई यातायात को पूरी तरह से हटा दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें: Helicopter Accidents: कौन है जिम्मेदार इन हेलीकॉप्टर हादसों का? क्रैश होने की असली वजहें आईं सामने

 

वीडियो में एक तेज़ और नाटकीय बदलाव दिखाया गया जहाँ वाणिज्यिक विमानों ने ईरानी आसमान में इजरायली ड्रोन और मिसाइलों से बचने के लिए तेज़ी से अपना मार्ग बदला जिससे देश का हवाई क्षेत्र लगभग सुनसान हो गया। विमान ईरानी क्षेत्र से दूर चले गए और वैकल्पिक गलियारों का चुनाव किया।

अत्याधुनिक हथियारों से बढ़ रही तबाही और वैश्विक चिंता

रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान-इजरायल के बीच जारी संघर्ष को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। अगर इन देशों का युद्ध बढ़ा तो इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा खासकर वैश्विक अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखलाओं पर। अब युद्ध में बेहतर तकनीक और घातक हथियार, जैसे ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग हो रहा है जिसके कारण ज्यादा तबाही देखी जा रही है। एयर स्पेस (हवाई क्षेत्र) के बंद होने से वैश्विक एयर ट्रैफिक की व्यवस्था भी बुरी तरह से गड़बड़ा जा रही है जिसका सीधा असर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा और व्यापार पर पड़ रहा है।

यह स्थिति दिखाती है कि कैसे भू-राजनीतिक तनाव सीधे तौर पर वैश्विक कनेक्टिविटी और सामान्य जीवन को प्रभावित कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!