इजरायल का ईरान पर साइबर अटैक: ईरानी TV को किया शर्मिंदा, दिखाए महिलाओं के बाल काटने वाले वीडियो

Edited By Tanuja,Updated: 19 Jun, 2025 01:57 PM

suspected israeli hackers claim to destroy data at iran s bank sepah

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे भीषण सैन्य संघर्ष के बीच अब जंग डिजिटल मोर्चे  पर भी पहुंच चुकी है। इजरायल ने ईरान पर एक बड़ा साइबर हमला  किया है, जिससे उसके सरकारी मीडिया...

International Desk: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे भीषण सैन्य संघर्ष के बीच अब जंग डिजिटल मोर्चे  पर भी पहुंच चुकी है। इजरायल ने ईरान पर एक बड़ा साइबर हमला  किया है, जिससे उसके सरकारी मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में भारी खलबली मच गई। रिपोर्टों के मुताबिक,  इजरायली हैकर्स ने ईरान के सरकारी न्यूज चैनल को हैक कर लिया । हैक के दौरान  टेलीविजन पर ईरानी महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो चलाए गए  । जो महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुए आंदोलनों की याद दिलाते हैं।हालांकि, ईरानी सरकारी ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने बाद में दावा किया कि उन्होंने साइबर अटैक को विफल कर दिया लेकिन तब तक यह वीडियो काफी देर तक प्रसारित हो चुका था।

 

इजरायल ने सिर्फ मीडिया नहीं, बल्कि ईरान के बैंकिंग सेक्टर पर भी हमला किया।ईरानी सरकार के प्रवक्ता के अनुसारबैंक सेपाह** और बैंक पसारगाड को साइबर टारगेट किया गया हालांकि, सरकार का दावा है कि लोगों का डेटा सुरक्षित है और सिस्टम को जल्द  रिकवर कर लिया जाएगा। इस साइबर हमले के पीछे एक एंटी-ईरान हैकिंग ग्रुप "गोंजेश्के दारांदे" (Predatory Sparrow) का नाम सामने आया है। ग्रुप ने दावा किया कि  उन्होंने बैंक सेपाह का डेटा नष्ट कर दिया है। बैंक को निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि वह  ईरानी सेना को फंडिंग करता है।

 

यह वही ग्रुप है जिसने इससे पहले भी ईरान पर कई साइबर हमले किए हैं और इसे इजरायल से जुड़ा माना जाता है। जहां एक ओर मिसाइलें और ड्रोन जंग के मैदान में दहशत फैला रहे हैं, वहीं इजरायल अब ईरान को **डिजिटल जंग में भी मात** देने की कोशिश में है। यह साइबर हमला सिर्फ तकनीकी नहीं, **राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक संदेश भी देता है जिससे ईरानी सरकार की छवि पर भी असर पड़ सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!