भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम आज लेंगे सिंगापुर के राष्ट्रपति पद की शपथ

Edited By Updated: 13 Sep, 2023 02:34 AM

tharman shanmugaratnam will take oath as the president of singapore today

भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शनमुगरत्नम बृहस्पतिवार को सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कुछ ही दिन पहले उन्हें भारी बहुमत से राष्ट्र प्रमुख चुना गया था।

सिंगापुरः भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शनमुगरत्नम बृहस्पतिवार को सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कुछ ही दिन पहले उन्हें भारी बहुमत से राष्ट्र प्रमुख चुना गया था। 

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (66) ने एक सितंबर को 70.4 प्रतिशत (17,46,427 मत) हासिल किए जबकि उनके चीनी मूल के प्रतिद्वंद्वियों एनजी कोक सोंग और टैन किन लियान को क्रमश: 15.72 प्रतिशत और 13.88 प्रतिशत मत मिले थे। लगभग 76 प्रतिशत (2,834) प्रवासी सिंगापुरवासियों ने थरमन को मत दिया, जबकि एनजी और टैन को क्रमशः 595 (15.99 प्रतिशत) और 292 (7.85 प्रतिशत) मत मिले। 

सिंगापुर में निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल होता है 6 साल का 
निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होगा। सिंगापुर में निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल छह साल का होता है। प्रवासियों के मतों की मंगलवार को गिनती की गई जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव 2023 में डाले गए मतों की कुल संख्या 25,34,711 हो गई, जिनमें अस्वीकृत मत भी शामिल हैं। इससे पहले थरमन सिंगापुर में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने मई 2011 से मई 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!