Edited By Pardeep,Updated: 25 Sep, 2023 06:14 AM

गाजा पट्टी में फलस्तीनी कार्यकर्ताओं को रोमन युग के कब्रिस्तान से दर्जनों प्राचीन कब्रें और सीसा निर्मित दो ताबूत मिली हैं। यह स्थल करीब 2000 साल पुराना है और पुरातत्वविद इसे गाजा में पाया गया अब तक का सबसे बड़ा कब्रिस्तान बता रहे हैं।