Edited By Mehak,Updated: 22 Oct, 2025 11:38 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर से चीन पर 155% भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चीन पिछले वर्षों में अमेरिका के साथ व्यापार में कठोर रहा और इसका फायदा उठाया। ट्रंप ने यह भी बताया कि टैरिफ राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिकी...
नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के खिलाफ भारी टैरिफ लगाने का ऐलान कर फिर से वैश्विक व्यापार सुर्खियों में छा गए हैं। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा कि 1 नवंबर से चीन पर लगभग 155% टैरिफ लगाया जाएगा। यह बयान उन्होंने तब दिया जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या रूस से कच्चा तेल खरीदने पर भी चीन पर टैरिफ लगाया जाएगा?
ट्रम्प ने कहा कि उनका मकसद चीन के साथ अच्छा व्यवहार करना है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में चीन अमेरिका के साथ कठोर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले के अमेरिकी राष्ट्रपति व्यापारिक मामले में समझदारी नहीं दिखा पाए और चीन सहित कई देशों ने इसका फायदा उठाया।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह भी बताया कि उन्होंने यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। उनके अनुसार, टैरिफ के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत हुई है और अमेरिका अरबों डॉलर की कमाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस उपाय से अमेरिका कर्ज चुकाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रम्प की यह नीति चीन और अन्य देशों के साथ व्यापारिक तनाव बढ़ा सकती है, लेकिन उनका तर्क है कि यह कदम अमेरिकी उद्योग और आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी है।