इमरान की पार्टी के नेता के काफिले को निशाना बनाकर IED विस्फोट, दो सुरक्षा गार्ड की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 12 Mar, 2023 07:47 PM

two security guards killed in ied attack on yar rind s son

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता के काफिले को निशाना बनाकर EID विस्फोट में दो सुरक्षा गार्ड मारे...

पेशावरः पाकिस्तान के बलोचिस्तान में शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता के काफिले को निशाना बनाकर EID विस्फोट में दो सुरक्षा गार्ड मारे गए और एक घायल हो गया। पाक मीडिया के मुताबिक, विस्फोट में पीटीआई नेता सरदार खान रिंद बाल-बाल बच गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरदार खान रिंद के काफिले को बोलन जिले के सनी शोरन इलाके में निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि आईईडी विस्फोट में दो अंगरक्षक मारे गए और एक घायल हो गया, जबकि सरदार खान रिंड विस्फोट में बाल-बाल बच गए। इसके बाद मृतकों और घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल धादर ले जाया गया। 

 

वहीं, बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने इस घटना की निंदा की और हमले में सुरक्षा बल के जवानों के हताहत होने पर दुख जताया।पाक मीडिया के मुताबिक, अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी भय और दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं। लेकिन प्रांत में में कानून व्यवस्था की स्थिति हर हाल में कायम रखी जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!