अमेरिका में विमान क्रैश, 1 व्यक्ति की मौत व 2 घायल

Edited By Tanuja,Updated: 06 Mar, 2023 10:39 AM

us small plane crashes in suburban long island 1 dead

पायलट के ‘कॉकपिट' में धुएं की सूचना दिए जाने के बाद उपनगरीय लॉन्ग आइलैंड हवाई अड्डे पर लौटने की कोशिश कर रहा एक छोटा विमान रविवार को...

न्यूयार्कः पायलट के ‘कॉकपिट' में धुएं की सूचना दिए जाने के बाद उपनगरीय लॉन्ग आइलैंड हवाई अड्डे पर लौटने की कोशिश कर रहा एक छोटा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे से जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि विमान ‘पाइपर पीए 28' न्यूयॉर्क शहर से करीब 32 किलोमीटर पूर्व में फार्मिंगडेल में दोपहर करीब दो बजकर 58 मिनट पर रिपब्लिक हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

विमान पेड़ों और झाड़ियों वाले एक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान ने इसी हवाई अड्डे से दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर उड़ान भरी थी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) को सूचित किया गया और घटनास्थल पर मदद भेजी गई। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है। 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!