अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस छोड़ेंगे पद

Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2023 10:49 AM

us state department spokesman ned price to step down

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने घोषणा की कि विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस यह पद छोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्राइस को विदेश विभाग...

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने घोषणा की कि विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस यह पद छोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्राइस को विदेश विभाग की दैनिक प्रेस ब्रीफिंग फिर शुरू करने का श्रेय दिया जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अनियमित हो गई थीं। ब्लिंकन ने मंगलवार को एक बयान में प्रवक्ता पद से प्राइस के हटने की घोषणा की। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कार्यभार संभालने के बाद प्राइस ने 200 से अधिक ब्रीफिंग की और इस दौरान, उन्होंने संवाददाताओं के साथ ही अपने सहकर्मियों और हर किसी के साथ सम्मानजनक तरीके से व्यवहार किया।

 

अभी प्राइस के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन भारतीय-अमेरिकी वेदांत पटेल अंतरिम प्रवक्ता होंगे। वह अभी उप-प्रवक्ता हैं। ब्लिंकन ने कहा, ‘‘अमेरिका और दुनिया भर के लोगों के लिए प्राइस अमेरिकी विदेश नीति का चेहरा और आवाज रहे हैं। उन्होंने पेशेवर तरीके से एवं ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाया। मैं नेड प्राइस को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।'' प्राइस इससे पहले ओबामा प्रशासन के दौरान केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए काम कर चुके हैं और उन्होंने ट्रंप प्रशासन के शुरू होने के बाद इस्तीफा दे दिया था।  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

130/4

27.0

Australia are 130 for 4 with 23.0 overs left

RR 4.81
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!