मोतीलाल ओसवाल की इकाई ने पैन हेल्थकेयर में 400 करोड़ रुपये का निवेश किया

Edited By PTI News Agency,Updated: 07 Feb, 2023 02:29 PM

pti maharashtra story

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) मोतीलाल ओसवाल की एक इकाई ने मंगलवार को राजकोट स्थित स्वच्छता उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैन हेल्थकेयर में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) मोतीलाल ओसवाल की एक इकाई ने मंगलवार को राजकोट स्थित स्वच्छता उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैन हेल्थकेयर में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।
कंपनी के प्रवर्तक चिराग पैन ने बयान में कहा कि वर्ष 2016 में स्थापित कंपनी इस राशि का इस्तेमाल ब्रांड निर्माण और वितरण को मजबूत करने में करेगी। पैन हेल्थकेयर डायपर और सैनिटरी नैपकिन बनाती है।
बयान में कहा गया है कि मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (एमओ-एएलटीएस) द्वारा प्रबंधित कोषों ने पैन समूह की कंपनी में निवेश किया है। पैन समूह सीमेंट, कपास, इस्पात और कृषि-व्यापार क्षेत्र में काम करता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Lucknow Super Giants

13/0

3.3

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 13 for 0 with 16.3 overs left

RR 3.94
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!