RBI Update on ₹2000 Notes: RBI का 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, वैध हैं ₹2000 के नोट, लेन-देन में कर सकते हैं इस्तेमाल

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 03:37 PM

2000 notes rbi demonetization 2000 rupee notes

क्या आपके पास अब भी ₹2000 के नोट रखे हुए हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। भले ही दो साल पहले भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, लेकिन अब भी देशभर में ₹6,099 करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं।

 नई दिल्ली:  क्या आपके पास अब भी ₹2000 के नोट रखे हुए हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। भले ही दो साल पहले भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, लेकिन अब भी देशभर में ₹6,099 करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं।

₹3.56 लाख करोड़ से घटकर ₹6,099 करोड़ – फिर भी पूरी तरह नहीं हुए बाहर
RBI के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 19 मई 2023 को जब ₹2000 के नोट वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब बाजार में इनकी कुल वैल्यू ₹3.56 लाख करोड़ थी। लेकिन 30 जून 2025 तक, इनमें से 98.29% नोट लौटाए जा चुके हैं। इसके बावजूद, एक बड़ी राशि अभी भी जनता या बाजार के पास मौजूद है।

वैध हैं ₹2000 के नोट, लेन-देन में कर सकते हैं इस्तेमाल
RBI ने स्पष्ट किया है कि ₹2000 के नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं यानी आप इनका इस्तेमाल खरीदारी या भुगतान के लिए कर सकते हैं। हालांकि, इन्हें धीरे-धीरे सिस्टम से हटाने की प्रक्रिया जारी है।

बोइंग विमान में मचा हड़कंप: बोइंग 737 Flight मिनटों में 26,000 फीट नीचे आई, ऑक्सीजन मास्क गिरे, 191 लोग थे सवार

नोट बदलवाने और जमा करने की सुविधा जारी
हालांकि बैंकों में ₹2000 के नोट बदलवाने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो गई थी, लेकिन RBI के 19 इश्यू ऑफिस अब भी यह सेवा दे रहे हैं। लोग वहां जाकर अपने नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं।

डाकघर से भी भेज सकते हैं नोट – घर बैठे समाधान
अगर आप RBI के ऑफिस तक नहीं जा सकते, तो भारतीय डाक सेवा के जरिए भी नोट भेजे जा सकते हैं। डाकघर से नोट RBI को भेजने पर, वह राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। यह सुविधा विशेष रूप से दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

क्यों हटाया गया ₹2000 का नोट?
RBI का कहना है कि ₹2000 का नोट एक "तत्काल समाधान" था, जो 2016 की नोटबंदी के बाद नकदी की कमी को दूर करने के लिए पेश किया गया था। अब जब छोटे मूल्यवर्ग के नोट भरपूर मात्रा में हैं, तो ₹2000 के नोट की आवश्यकता नहीं रह गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!