MG की इस इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए लोग, 6 महीनों में कंपनी ने बेच डाली इतनी यूनिट्स

Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Apr, 2025 10:07 AM

20000 units of mg windsor sold in 6 months

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। आज हर रेंज और बजट में इलेक्ट्रिक कारों के कई विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से एक MG Windsor EV है, जो बाजार में आते ही काफी लोकप्रिय हो गई है। MG कंपनी ने जानकारी दी है कि पिछले 6 महीनों...

ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। आज हर रेंज और बजट में इलेक्ट्रिक कारों के कई विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से एक MG Windsor EV है, जो बाजार में आते ही काफी लोकप्रिय हो गई है। MG कंपनी ने जानकारी दी है कि पिछले 6 महीनों में इस कार की 20,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। कंपनी के लिए यह एक बड़ी सफलता है।


कीमत

PunjabKesari
MG Windsor EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कीमत में बैटरी शामिल नहीं है। कंपनी ने इसके लिए एक खास BaaS (Battery as a Service) स्कीम शुरू की है, जिसमें ग्राहक बैटरी को खरीदने की बजाय किराए पर ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत प्रति किलोमीटर ₹3.50 की दर से बैटरी का किराया लिया जाएगा।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 38kWh की बैटरी दी गई है। इसमें तेज चार्जिंग (Fast Charging) की सुविधा है, जो सफर के दौरान काफी काम आती है। यह बैटरी 45kW DC फास्ट चार्जर से लैस है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 332 किलोमीटर की रेंज देती है। खास बात यह है कि सिर्फ 55 मिनट में यह बैटरी 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।


फीचर्स

PunjabKesari
इसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!