Edited By Pardeep,Updated: 04 Jun, 2025 05:43 AM

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला एक ऐतिहासिक मोड़ पर खत्म हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में RCB ने पहले...
नेशनल डेस्कः आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला एक ऐतिहासिक मोड़ पर खत्म हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 184/8 रन ही बना सकी।
पंजाब के पास यह सुनहरा मौका था कि वह पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचे, लेकिन कुछ अहम कमियों के चलते श्रेयस अय्यर की टीम लक्ष्य से चूक गई। आइए जानते हैं पंजाब किंग्स की हार के पीछे के 5 प्रमुख कारण:
1. धीमी शुरुआत और पॉवरप्ले में रनगति की कमी
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और रन चेज़ में उन्होंने संभली हुई शुरुआत की, लेकिन पॉवरप्ले में रनगति बहुत धीमी रही। प्रभसिमरन सिंह (22 गेंद, 26 रन) और प्रियांश आर्य (19 गेंद, 24 रन) ने ज़रूरत से कम स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाज़ी की, जिससे दबाव पहले ही बढ़ गया।
2. कप्तान श्रेयस अय्यर का फ्लॉप प्रदर्शन
पंजाब के कप्तान और इस सीजन के टॉप रन स्कोरर श्रेयस अय्यर अहम फाइनल मुकाबले में सिर्फ 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जल्दी आउट होने से टीम की बल्लेबाज़ी की रीढ़ टूट गई और मैच का मोमेंटम RCB की ओर चला गया।
3. नेहाल वढेरा की धीमी पारी
जब शशांक सिंह अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब उन्हें दूसरे छोर से आक्रामक सपोर्ट की ज़रूरत थी। लेकिन नेहाल वढेरा ने 18 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए, जिससे रन रेट लगातार बढ़ता गया और दबाव पंजाब पर भारी पड़ गया।
4. RCB की घातक गेंदबाज़ी और रणनीति
क्रुणाल पांड्या ने RCB के लिए गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और मिडल ओवर्स में पंजाब की रनगति को थाम दिया। भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड ने भी सटीक लाइन लेंथ से पंजाब के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा।
5. शशांक सिंह की जुझारू पारी, लेकिन अकेले पड़े
शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। अगर कोई और बल्लेबाज़ टिक कर खेलता, तो परिणाम शायद कुछ और होता।
RCB की ऐतिहासिक जीत
RCB ने अंततः पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। यह जीत टीम और उनके फैंस के लिए बेहद खास रही क्योंकि 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम चैंपियन बनी। विराट कोहली, जो इस जीत के भावुक केंद्र बने, मैच खत्म होते ही घुटनों पर बैठकर रो पड़े। उनकी आंखों से बहते आंसू इस बात के गवाह थे कि यह जीत उनके लिए क्या मायने रखती है।