महाराष्ट्र से सामने आए कोविड के 53 नए मामले, जांच का सिलसिला जारी

Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Jun, 2025 06:49 PM

53 new cases of covid reported from maharashtra

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही एक जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,281 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही एक जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,281 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार से कोविड के कारण किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए आए मामलों में 19 पुणे में,11 मुंबई में, आठ नागपुर में, छह छत्रपति संभाजीनगर में, चार ठाणे में, दो कोल्हापुर में तथा नासिक, सतारा, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। विभाग के मुताबिक, मुंबई में इस साल की शुरुआत से अब तक 923 मामले सामने आए हैं, जिनमें मई में 435 और जून में अब तक 482 मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी से अब तक 24,635 नमूनों की जांच की गई है। उसने बताया कि अब तक कुल 32 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 31 को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!