Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Dec, 2025 04:01 PM

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीए) ने आज मंगलुरु में एक नये आधार सेवा केंद्र की शुरुआत की। इस पहल से शहर में नागरिक-केंद्रित आधार सेवाओं को बढ़ावा मिला है।
नेशनल डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीए) ने आज मंगलुरु में एक नये आधार सेवा केंद्र की शुरुआत की। इस पहल से शहर में नागरिक-केंद्रित आधार सेवाओं को बढ़ावा मिला है।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि केंद्र का उद्घाटन एक स्थानीय आधार धारक द्वारा किया गया जो यूआईडीएई के नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण और समावेशी सेवा वितरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बयान के मुताबिक, “ मंगलुरु आधार सेवा केंद्र एक मॉडल-सी केंद्र है, जिसमें चार किट हैं।”
बयान में यह भी बताया गया कि कर्नाटक में 22 आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे और सितंबर 2026 तक पूरे देश में कुल 473 आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।