Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Feb, 2025 11:34 AM

प्रयागराज महाकुंभ में रोजाना लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है और कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है जिससे भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बिहार के बक्सर जिले से कुछ लोगों ने एक अनोखा...
नेशनल डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ में रोजाना लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है और कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है जिससे भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बिहार के बक्सर जिले से कुछ लोगों ने एक अनोखा तरीका अपनाया जिससे वे चर्चा का विषय बन गए हैं।
275 किलोमीटर की बोट यात्रा
बक्सर के रहने वाले 7 लोगों ने ट्रेन या बस का रास्ता न अपनाते हुए मोटरबोट का सहारा लिया और लगभग 275 किलोमीटर का सफर तय कर महाकुंभ पहुंचे। ये लोग बोट में आराम से बैठे हुए थे और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बोट में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है।
42 घंटे की यात्रा और 20,000 रुपये का खर्च
मोटरबोट से इन लोगों ने करीब 42 घंटे का सफर किया और महाकुंभ पहुंचने के बाद गंगा स्नान किया। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के लिए इन्हें करीब 20,000 रुपये का खर्च आया। इन सात लोगों ने कुल मिलाकर 550 किलोमीटर का सफर तय किया जिसमें 275 किलोमीटर तक वे बोट से यात्रा करते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
महाकुंभ जाने के लिए कई लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं लेकिन इन सात युवकों का तरीका देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग बोट में आराम से बैठे हुए थे और उनके पास खाने-पीने का सामान भी था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग इसे बहुत ही दिलचस्प और चमत्कारी मान रहे हैं।