एक्टर सहीर शेख पर टूटा दुखों का पहाड़, दो भाईयों के बाद अब पिता को भी खोया
Edited By Monika Jamwal,Updated: 20 Jan, 2022 12:27 PM

टीवी की दुनिया में अपना नाम और पहचान बना चुके एक्टर सहीर शेख पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जम्मू: टीवी की दुनिया में अपना नाम और पहचान बना चुके एक्टर सहीर शेख पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता की कोविड से मौत हो गई है।

ससहीर के पिता शाहनबाज शेख कोविड संक्रमण से जूझ रहे थे और उन्होंने आज जम्मू के मेडिकल कालेज में अंतिम सांस ली। उनको भद्रवाह के गाथा में सपूर्द-ए-खाक किया जाएगा।
आपको बता दें कि सहीर के लिए 2022 को कोई खास खुशी लेकर नहीं आया है। उनके दो भाईयों, हक नवजा और इम्तियात शेख की दिल का दौरा पड़ने से 3 और 4 जनवरी को मौत हो गई थी।

18 जनवरी को सहीर ने अपने पिता के कोविड संक्रमित होने की जानकारी एक टवीट् करके दी थी। उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि वे अपनी दुआ में उनके पिता की सेहत के लिए भी प्रार्थना करें।