Edited By Pardeep,Updated: 06 Jun, 2025 10:21 PM

राजस्थान में अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज के सघन कक्ष इकाई में भर्ती महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला के ऑपरेशन के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
नेशनल डेस्कः राजस्थान में अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज के सघन कक्ष इकाई में भर्ती महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला के ऑपरेशन के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। चार जून की रात को अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने महिला को नशे का इंजेक्शन लगाया और उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब पीड़तिा को होश आया तो उसने परिजनों को दुष्कर्म की जानकारी दी। पीड़िता के पति का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरे मामले को दबाने में जुटा है।
पुलिस सूत्रों ने शु्क्रवार को बताया कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वाडर् में भर्ती 32 वर्षीय महिला से नर्सिंग स्टाफ ने चार जून की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़तिा को नशे का इंजेक्शन लगाया एवं उसके बेड के चारों तरफ पर्दे लगाकर घटना को अंजाम दिया। सुबह पीड़तिा के पति ने घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ प्रशासन को दी। उधर, सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरे मामले को दबाने में जुट गया और मामले को रफा दफा करने में लगा रहा, लेकिन पीड़तिा ने मामले की सूचना अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) सिटी को दी।
एडीएम ने इस मामले में एमआइए थाना पुलिस को तुरंत कारर्वाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़तिा का मेडिकल करवाया एवं 164 के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पीड़तिा के पति ने बताया कि चार जून को उसकी पत्नी को भर्ती कराया गया था। उसका ऑपरेशन होना था। चार जून को ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में भेजा गया था। आईसीयू में रात के समय अस्पताल के कर्मचारी ने उससे दुष्कर्म किया। उसने बताया कि आरोपी ने माफी भी मांगी। अस्पताल प्रशासन इस घटना को छुपाने की कोशिश कर रहा है।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ असीम दास ने बताया कि आज दोपहर में मामले की जानकारी मिलते ही घटना की जांच के लिए एक टीम बनायी गयी है जो शनिवार तक अपनी रिपोटर् देगी। इस मामले में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कारर्वाई होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी सीसीटीवी फुटेज को फ्रीज करने के निर्देश दिये गये हैं। जो भी जांच एजेंसी हैं हम उसमें पूरा सहयोग करेंगे और जांच रिपोटर् आने के बाद निश्चित रूप से कारर्वाई की जायेगी।