Edited By Radhika,Updated: 14 Jun, 2025 04:47 PM

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के AI-171 विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। गुरुवार को हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की जान चली गई और केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। इस भयानक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के AI-171 विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। गुरुवार को हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की जान चली गई और केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। इस भयानक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने एक बड़ा और प्रतीकात्मक फैसला लिया है।
एयर इंडिया ने लिया AI-171 नंबर बंद करने का फैसला
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अब उड़ान संख्या '171' का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगी। यह फैसला मारे गए 241 लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए लिया गया है। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, जो उड़ान भरने के ठीक बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या 'एआई 171' का संचालन कर रहा था।

अब AI-159 होगा नया फ्लाइट नंबर
यह एक सामान्य चलन है कि जब कोई घातक विमान दुर्घटना होती है, तो एयरलाइंस उस विशेष उड़ान संख्या का उपयोग करना बंद कर देती हैं। सूत्रों ने जानकारी दी कि अब 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या 'एआई 171' के बजाय 'एआई 159' होगी। बुकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव शुक्रवार को ही कर दिए गए हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी बंद किया IX-171
एक अन्य सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या 'IX 171' को बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उड़ान संख्या '171' को बंद करना दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इससे पहले, 2020 में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की उड़ान संख्या का उपयोग करना भी बंद कर दिया था। उस हादसे में 21 लोग मारे गए थे। यह फैसला दर्शाता है कि एयरलाइन मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रही है।