भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का भरोसा: खाने-पीने की चीजों की कोई कमी नहीं

Edited By Updated: 09 May, 2025 12:37 PM

amidst indo pak tension government is confident

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच देश के कई हिस्सों में दहशत और आशंका का माहौल बन गया है। विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों के बीच यह डर देखा जा रहा है कि कहीं आपूर्ति बाधित न हो जाए। इसी डर के चलते कुछ लोगों ने बाजारों से...

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच देश के कई हिस्सों में दहशत और आशंका का माहौल बन गया है। विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों के बीच यह डर देखा जा रहा है कि कहीं आपूर्ति बाधित न हो जाए। इसी डर के चलते कुछ लोगों ने बाजारों से राशन, खाद्य तेल, दालें, चावल और अन्य जरूरी चीजों की जमाखोरी शुरू कर दी है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को देशवासियों से शांति बनाए रखने और अनावश्यक जमाखोरी से बचने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार के पास सभी जरूरी खाद्य और रोजमर्रा की चीजों का भरपूर स्टॉक मौजूद है।

प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "कुछ हिस्सों में अफवाहें फैल रही हैं, जिनके कारण लोग घबराकर जरूरी चीजें जमा कर रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि देश के किसी हिस्से में कोई कमी नहीं है। हमारा भंडार जरूरत से कई गुना अधिक है।" मंत्री ने जनता को यह भरोसा भी दिलाया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है, और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भारत ने दी कड़ा जवाब, फिर भी सतर्कता ज़रूरी
गौरतलब है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की। जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान ने मिसाइलें दागीं। अकेले राजस्थान के जैसलमेर में ही 70 से अधिक मिसाइलें दागी गईं। लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले, भारत ने 15 दिन पहले हुए "पहगाम अटैक" का करारा जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है।

अफवाहों से बचें, व्यवस्था पूरी तरह से सक्रिय है
तनाव के इस माहौल में कुछ राज्यों ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है, वहीं सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट अभ्यास और प्रशासनिक तैयारियों को तेज कर दिया गया है। पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

केंद्रीय मंत्री की अपील
केंद्रीय मंत्री की अपील इस ओर संकेत करती है कि सरकार आपूर्ति शृंखला को सुचारु बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है, और आम जनता को डर के कारण अनावश्यक खरीदारी से बचना चाहिए। भारत-पाक सीमा पर भले ही तनाव बना हुआ हो, लेकिन देश के भीतर जन-आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। सरकार की व्यवस्था मजबूत है, और जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, संयम बनाए रखें और सामान्य जीवन जीने का प्रयास करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!