Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Feb, 2023 04:12 PM

अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी LG पर निशाना साधा। उन्होंने एलजी की तुलना खलनायक से की है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि कोर्ट में मेरा वकील मेरा, तुम्हारा वकील भी मेरा।
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी LG पर निशाना साधा। उन्होंने एलजी की तुलना खलनायक से की है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि कोर्ट में मेरा वकील मेरा, तुम्हारा वकील भी मेरा। मेरा पक्ष मेरा, तुम्हारा पक्ष भी मेरा। अफसरों को धमकाकर MCD मामले में सच छिपाने के लिए LG साहब ने AAP सरकार के ख़िलाफ़ इस हद तक की साज़िश रच दी. LG साहब खुद को बॉलीवुड का खलनायक समझते हैं जो कोर्ट, कानून और न्याय से ऊपर हैं।