देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए, क्योंकि कम पढ़े-लिखे को कोई भी बेवकूफ बना देगा: केजरीवाल ने पीएम पर कसा तंज

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Mar, 2023 08:48 PM

arvind kejriwal taunted the pm modi madhya pradesh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दो सहकर्मियों को जेल में डालने एवं नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है क्योंकि कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को कोई भी...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दो सहकर्मियों को जेल में डालने एवं नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है क्योंकि कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को कोई भी बेवकूफ बना देगा। यहां भेल के दशहरा मैदान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मेरे दो शानदार मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। एक सतेन्द्र जैन हैं जिन्होंने दिल्ली की बिजली मुफ्त की, इलाज, दवाइयां मुफ्त कर दीं और मोहल्ला क्लिनिक बनाए। प्रधानमंत्री ने उन्हें जेल में डाल दिया।''

सिसोदिया का किया जिक्र 
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे मनीष सिसोदिया हैं, जिन्होंने दिल्ली में गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को भी जेल में भेज दिया।'' केजरीवाल ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘जिस दिन सिसोदिया को जेल में भेजा गया, उस दिन मुझे लगा लगा कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे तो होने चाहिए। यदि पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता। अगर प्रधानमंत्री देशभक्त होते तो वह यह नहीं सोचते कि मनीष सिसोदिया किस पार्टी का है। वह सिसोदिया को देश का शिक्षा मंत्री बना देते।''

नोटबंदी से क्या भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हुआ?
उन्होंने नोटबंदी पर भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है। कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को कोई भी बेवकूफ बना देगा….नोटबंदी कर दो और इससे ‘भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा।'' केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मंच से पूछा, ‘‘नोटबंदी से क्या भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हुआ?'' इसके जवाब में वहां मौजूद कार्यकर्ताओें ने जोर से कहा, ‘‘नहीं''। केजरीवाल ने कहा, ‘‘पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को अर्थव्यस्था, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान की जानकारी होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी से पूरे देश में धंधे बंद हो गये, न भ्रष्टाचार खत्म हुआ और न ही आतंकवाद खत्म हुआ।''

कोरोना को लेकर पूछे ये सवाल 
कोविड-19 संकट के दौरान लोगों से थाली बजाने की अपील करने के लिए भी मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस खत्म करने के लिए आपसे घंटी बजवाई। क्या इससे कोरोना वायरस खत्म होगा? इसलिए भी मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी फिल्मों में एक गुंडा, एक ईमानदार इंस्पेक्टर को बुलाता था। मेज पर बंदूक और पैसे रख कर कहता था कि पैसे ले लो वरना गोली मार कर हत्या कर देंगे। भाजपा ने भी यही धंधा चला रखा है। मोदी जी कहते हैं कि भाजपा में आकर भ्रष्टाचार करो या फिर जेल जाओ।''
 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!