Edited By Shubham Anand,Updated: 29 Jun, 2025 02:20 PM

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने दोहराया कि भारत ने बिना किसी उकसावे के दो बार पाकिस्तान पर हमला किया है और इसे "रणनीतिक दूरदर्शिता की गंभीर कमी" करार दिया।
National Desk : पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने दोहराया कि भारत ने बिना किसी उकसावे के दो बार पाकिस्तान पर हमला किया है और इसे "रणनीतिक दूरदर्शिता की गंभीर कमी" करार दिया। असीम मुनीर भारत पर क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने का आरोप भी लगाते हैं और चेतावनी देते हैं कि भविष्य में यदि भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा।
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में जब असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे, उसी के कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक और निर्णायक हमले किए थे। इससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था।
मुनीर ने फिर अलापा कश्मीर राग
अब एक बार फिर असीम मुनीर ने पुराना राग अलापते हुए कश्मीर को लेकर जहर उगला है। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की "जगुलर वेन" (गले की नस) बताते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों के संघर्ष को नहीं भूलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरियों की आकांक्षाओं के अनुरूप इस विवाद के न्यायपूर्ण समाधान का पक्षधर है।
हालांकि असीम मुनीर ने पाकिस्तान की धरती से संचालित हो रहे आतंकी संगठनों और उनके शिविरों का कोई जिक्र नहीं किया। उल्टा, उन्होंने पाकिस्तान को "क्षेत्रीय स्थिरता का वाहक" बताते हुए दावा किया कि उनका देश हमेशा संयम और परिपक्वता दिखाता रहा है, जबकि भारत जानबूझकर तनाव बढ़ा रहा है। मुनीर के कश्मीर को लेकर दिए गए "जगुलर वेन" यानी "गले की नस" वाले बयान के ठीक बाद पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसने पूरे भारत को झकझोर दिया था। इसके बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए न सिर्फ आतंकियों के लॉन्चपैड्स को ध्वस्त किया, बल्कि सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया।