व्यक्ति को मिला खोया हुआ फोन, गैलरी खोलते ही सदमे में आया मालिक, पुलिस भी हो गई हैरान!

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 03:49 PM

bangkok such pictures were seen in the gallery that the owner called the police

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक व्यक्ति के खोए हुए फोन ने एक दिल दहला देने वाले पुराने रहस्य से पर्दा उठा दिया है। कुंग नट्टापोन नाम के एक स्थानीय निवासी को जब उनका खोया हुआ फोन वापस मिला तो गैलरी खोलते ही वह सदमे में आ गए क्योंकि फोन में मानव...

नेशनल डेस्क। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक व्यक्ति के खोए हुए फोन ने एक दिल दहला देने वाले पुराने रहस्य से पर्दा उठा दिया है। कुंग नट्टापोन नाम के एक स्थानीय निवासी को जब उनका खोया हुआ फोन वापस मिला तो गैलरी खोलते ही वह सदमे में आ गए क्योंकि फोन में मानव कंकाल के अवशेषों की तस्वीरें भरी थीं जिन्हें उन्होंने कभी खींचा नहीं था। वह तुरंत पुलिस के पास गए जिसके बाद एक अज्ञात मौत का खुलासा हुआ।

तीसरी मंज़िल के खंडहर में मिला कंकाल

कुंग नट्टापोन ने पुलिस को फोन की गैलरी में मिली तस्वीरें दिखाईं जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने उस खंडहर हो चुकी इमारत की तलाशी शुरू की जहां कुंग का फोन खोया था। जांच के दौरान जब पुलिस तीसरी मंज़िल पर पहुंची तो वहां रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा था। एक गद्दे पर क्षत-विक्षत अवस्था में मानव कंकाल के अवशेष पड़े थे। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पुष्टि की कि यह शव लगभग तीन से चार महीने से वहां पड़ा था जिस वजह से उसका अधिकांश हिस्सा गल चुका था।

मृतक की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस 

शव के पास मिले एक वॉलेट (बटुए) की मदद से मृतक की पहचान मिस्टर ला (Mr. La) 55 वर्ष के रूप में हुई। मिस्टर ला के भाई से संपर्क किया गया जिन्होंने बताया कि ला कई साल पहले चियांग माई छोड़कर बैंकॉक में काम करने आए थे। विडंबना यह थी कि नंबर बदलने के कारण परिवार से उनकी पिछले एक साल से कोई बात नहीं हुई थी।

एक खोया हुआ फोन अनजाने में एक महीने से ज़्यादा पुराने रहस्य का सबसे अहम सुराग बन गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब मिस्टर ला की मौत के पीछे की सही वजह जानने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया पर यह घटना तेज़ी से वायरल हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!